
प्रदेश में धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए तेजी से हो रहा उठाव, जानिए विस्तार से...
रायगढ़। CG News: प्रदेश में धान खरीदी को शुरू हुए 19 दिन बीत गया है। शुरूआती दौर में आवक कम है, लेकिन खरीदी व कस्टम मिलिंग के लिए प्रदाय आकड़ों पर गौर किया जाए तो धान खरीदी में जहां सारंगढ़ जिला रायगढ़ से आगे है तो वहीं समितियों से धान के उठाव के लिए डीओ काटने के मामले में सारंगढ़ पीछे है।
विदित हो कि कुछ समय पूर्व सारंगढ़ के राइसमिलर एसोसएिशन ने कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों के समक्ष पूर्व की लंबित राशि को प्रदाय करने की मांग की थी, पिछले दो साल के लंबित राशि का भुगतान न होने के कारण आक्रोश जताते हुए धान का उठाव न करने की बात कही थी।
हांलाकि लंबित भुगतान की समस्या जस की तस है ऐसे में धान खरीदी व कस्टम मिलिंग के लिए प्रदाय किए गए धान की मात्रा के आकड़ों पर गौर किया जाए तो रायगढ़ में 5 हजार 110 क्विंटल धान की खरीदी पिछले 19 दिनों में की गई है जिसमें से 930 क्विंटल धान मिलर को प्रदाय दिखाया गया है जबकि नवगठित सारंगढ़ जिले की स्थिति पर नजर डाला जाए तो यहां 50 हजार 720 क्विंटल की खरीदी हो चुकी है जिसमें से अभी तक मिलरों को एक दाना धान कस्टम मिलिंग के लिए प्रदाय नहीं किया गया है। सूत्रों की माने तो मिलर यहां अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं यही कारण है कि कस्टम मिलिंग के लिए डीओ कटवाने अभी तक मिलरों ने रिक्वेस्ट भी नहीं डाला है।
आवक बढ़ने पर होगी समस्या
नवगठित सारंगढ़ जिले के करीब-करीब सभी समितियों में बोहनी हो चुकी है दीपावली त्योहार के बाद धान की कटाई भी तेज हो गई है जिसके कारण आगामी दिनों धान खरीदी केंद्रों में आवक बढ़ेगी। आवक बढ़ने के बाद भी यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में समस्या बढ़ेगी और खरीदी प्रभावित हो सकती है।
यह भी है एक कारण
खरीफ विपणन वर्ष 2022 में कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव करने के बाद रायगढ़ व सारंगढ़ जिले के दर्जन भर से अधिक मिलरों ने अब तक कस्टम मिलिंग का पूरा चावल जमा नहीं किया है। इसमें सारंगढ़ जिले के मिलर अधिक हैं अब ऐसे मिलरों का पुराना चावल जमा हुए बगैर पंजीयन संभव नहीं है।
Published on:
20 Nov 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
