Raigarh road accident: ड्राइवर की लापरवाही के चलते यात्रियों से भरी बस रेलवे पुलिया में जा टकराई। हादसे में 26 यात्रियों को चोटें आई है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रायगढ़। Raigarh road accident: मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइव सबसे बड़ी लापरवाही है। इसी के चलते यहां रायगढ़ में बड़ी दुर्घटना हो गई। ड्राइवर की लापरवाही के चलते यात्रियों से भरी बस रेलवे पुलिया में जा टकराई। हादसे में 26 यात्रियों को चोटें आई है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Raigarh road accident: जानकारी के मुताबिक हादसा रायगढ़ घरघोड़ा दर्रीडीपा के रेलवे पुल पर हुआ है। बस क्रमांक सीजी 13 ए बी 7596 रायगढ़ से लौलूंगा के लिए जा रही थी। यात्रियों से खचाखट भरी बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हादेस का शिकार हो गया। बताया गया कि चालक फोन में बात करते हुए बस चला रहा था। जैसे ही बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने स्टेरिंग जाम हो गया, ऐसा बोलकर बस छोड़कर मौके से भाग गया है।
सभी घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों से लेकर पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है, वहीं, अब तक घायलों में सुनीता राठिया , नरेश राठिया , राधा , राधिका , निर्मान्ति , दुर्गेश्वरी को केजीएच अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है। पुलिस कुछ लोगों से हादसे को लेकर पूछताछ भी की है। जिसमें ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।