16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

राम नवमीं शोभायात्रा : हथियारों का उपयोग और पावर जोन रहेगा प्रतिबंधित

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर कलेक्टर और एसपी ने ली बैठकट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग के लिए समिति के वॉलंटियर रहेंगे तैनातपुलिस कंट्रोल में हुई बैठक, रूट चार्ट और व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश

Google source verification

रायगढ़. रायगढ़ शहर में 30 मार्च को रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा व एसपी सदानंद कुमार ने संयुक्त रूप से पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली। नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा भी शामिल हुए।
बैठक में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारियों पर चर्चा की गयी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजन समिति को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा में तमाम जरूरी तैयारियां का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि शोभायात्रा के दौरान वॉलंटियर तैनात किए जाएं। जो यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने शोभायात्रा के दौरान संकरे रास्ते का उपयोग करने से बचने की सलाह दी। पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के देखरेख के साथ सौहाद्र्र बनाये रखने हेतु वालेंटियर रखने की बात भी समिति सदस्यों से कही। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के दौरान हथियारों के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा साथ ही पावर जोन का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। डीजे की आवाज माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार रखने के निर्देश भी दिए गए। जिससे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी न हो, साथ ही अस्पतालों के करीब इसका विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया। अनुमति प्राप्त कर ही ड्रोन चलाने निर्देश भी दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि संयुक्त टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। किसी प्रकार अप्रिय स्थिति न बने।
बैठक में सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार, शेख सलीम नियारिया, आशीष ताम्रकार, दीपक पांडे, गुरुपाल सिंह भल्ला, गोपाल बोपोडिया, आशीष यादव, जितेन्द्र निषाद, विक्रांत तिवारी, जग्गू ठाकुर, सौरभ अग्रवाल, रवि पांडे, पिंटू सिंह, प्रवीण द्विवेदी, नरेंद्र ठेठवार सहित अन्य थे।