17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चावल नहीं हो रहा जमा फिर भी मिलों का नहीं हो रहा भौतिक सत्यापन

मिलर अब पीडीएसी के चावल को पलटी करने की तैयारी में जुटे

2 min read
Google source verification
चावल नहीं हो रहा जमा फिर भी मिलों का नहीं हो रहा भौतिक सत्यापन

मिलर अब पीडीएसी के चावल को पलटी करने की तैयारी में जुटे

रायगढ़। मिलरों द्वारा धान उठाव करने के बाद भी आवंटन के विरूद्व चावल जमा नहीं कर रहे हैं इसके बाद भी इन मिलरों को सिर्फ मौखिक निर्देश दिया जा रहा है। मिलों में एक बार भी सत्यापन का काम नहीं किया जा रहा है जिससे वास्तिवक स्थिति सामने आ सके।
जानकारों की माने तो समर्थन मूल्य में क्रय किए गए धान का उठाव मिलर तो काफी पहले कर चुके हैं, लेकिन मिलरो चावल जमा करने के लिए मिले आवंटन के विरूद्व भी चावल जमा नहीं किया जा रहा है। बताया जाता है कि मिलर समर्थन मूल्य में क्रय किए गए धान को कस्टम मिलिंग करने के बाद बाजार में विक्रय कर चुके हैं शायद यही कारण है कि एफअसीआई में आवंटन के विरूद्व चावल जमा नहीं हो पा रहा है। इस बात से विभाग के अधिकारी अनभिज्ञ नहीं है इसके बाद भी मिलरों द्वारा उठाव किए गए धान के एवज में चावल जमा कराने में विभग की रूची नहीं दिख रही है। इसका बेजा लाभ मिलर उठा रहे हैं और मिलर इसकी भरपाई करने के लिए पीडीएस व अन्य चावल की तलाश में जुटे हुए हैं। ताकि इसका समायोजन कराया जा सके। अगर इस बीच मिलों का भौतिक सत्यापन किया जाता है तो कई ऐसे मिल मिलेंगे लेकिन मिलों की भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है।
हर साल चलता है यही खेल
किसानों से सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में लिए गए धान के एवज में चावल कम मात्रा में जमा किया जाता है और इसकी भरपाई अगले सत्र की खरीदी तक चलते रहती है। मिलों में यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है जिस पर कोई भी गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है।
बोगस खरीदी के कारण भी आती है समस्या
कुछ केंद्रों में बोगस खरीदी के कारण इस प्रकार की समस्या आती है। बोगस खरीदी के बाद सेवा सहकारी समिति का उठाव तो जीरो हो जाता है, लेकिन मिलों में यह डेटा चढ़ जाता है। और फिर जब चावल जमा करने की बारी आती हे तो इसप्रकार की समस्या होती है।
दो दर्जन से अधिक मिलों को जमा करना है चावल
शव ट्रेडिंग कंपनी, जीआर चावल उद्योग, दादी पिलासन पैडी , गोमती फूड्स, गोविंद फूड प्रोडक्ट्स, जय हनुमान मिल, जिंदल पैडी प्रोसेस, बंसल उद्योग, जेके राइस मिल, मां वैष्णोदेवी राइस मिल, एसएम राइस मिल , श्री प्रज्ञा राइस मिल, श्री राम राइस मिल के अलावा और भी दर्जन भर मिल हैं जिनको चावल जमा करना है लेकिन नहीं कर रहे हैं।
वर्सन
चावल जमा करने के लिए सभी मिलरों को निर्देश दिया गया है। सितंबर के पहले सप्ताह तक आवंटन के विरूद्व पूरा चावल जमा हो जाएगा।
एसके गुप्ता, डीएमओ मार्कफेड