
आरपीएफ ने कबाड़ के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायगढ़. शुक्रवार को आरपीएफ को सूचना मिली कि रेल संपत्ति पिकअप में लोड कर बेचने के लिए तीन लोग जा रहे हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिर$फतार कर न्यायालय में पेश किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरपीएफ को मुखबीर से सूचना मिली कि घरघोड़ा से तीन लोग रेल संपत्ति को पिकअप में लोड कर बंजारी कबाड़ दुकान में बेचने के लिए ला रहे हैं। जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने मो. फिरोज, महेंद्र अग्रवाल और गणेशराम चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से रेल पटरी की चाबी ८० पीस, रेल पटरी व अन्य सामान करीब १२ हजार के माल के साथ पीकअप को जब्त किया गया है। वहीं आरापीएफ प्रभारी ने बताया कि महेंद्र अग्रवाल का कबाड़ी दुकान घरघोड़ा में और मो. फिरोज का कबाड़ दुकान बंजारी मंदिर के सामने हैं। तीनों आरोपियों पर धारा ३ (अ) रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम का मामला दर्ज कर रेल न्यायालय बिलासपुर भेजा गया है।
फिरोज की है गाड़ी
पूंजीपथरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने जिस पिकप वाहन को पकड़ा है, वह पूंजीपथरा क्षेत्र के तराईमाल निवासी फिरोज की है, जोकि उक्त क्षेत्र का कबाड़ी किंग है। वहीं आरपीएफ की इस कार्रवाई में स्वयं फिरोज भी पकड़ा गया है। कुछ दिन पहले ही पूंजीपथरा पुलिस ने उक्त वाहन में करीब एक टन अवैध कबाड़ की तस्करी करते चालक यशपाल पांडो पिता हीरालाल पांडो को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से चालक व वाहन दोनों जमानत पर छूट गए हैं। ऐसे में फिरोज द्वारा फिर से उसी पिकप वाहन से रेलवे संपति (लोहे का सामान) को पार कर उसका परिवहन किया जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
एमएल यादव, आरपीएफ, प्रभारी, रायगढ़
Published on:
09 Feb 2019 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
