रायगढ़Published: Oct 16, 2022 06:32:14 pm
CG Desk
Soorarai Pottru Hindi Remake: जिंदल एयर स्ट्रिप में शूटिंग के दौरान जालियों के बाहर अक्षय कुमार के सैकड़ो फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। अक्षय कुमार को देखते ही उनसे मिलने के लिए फैन्स उतावले नजर आए और उनकी दीवानगी देखने को मिली।
Soorarai Pottru Hindi Remake: सुपरहिट फिल्म सूराराई पोटरू के हिंदी रीमेक की शूटिंग इन दिनों रायगढ़ में चल रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग मूवी में आप छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को देख पाएंगे। उनकी फिल्म का नाम हिंदी में क्या होगा, अभी इसका पता नहीं चला है। छत्तीसगढ़ में फिल्म की शूटिंग 14 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।