scriptStone raining on the night | Video- रात होते ही आसमान से बरसते हैं पत्थर, कई हो चुके घायल, पूरे मोहल्ले में चलती है खोजबीन, लेकिन नहीं मिलते पत्थरबाज | Patrika News

Video- रात होते ही आसमान से बरसते हैं पत्थर, कई हो चुके घायल, पूरे मोहल्ले में चलती है खोजबीन, लेकिन नहीं मिलते पत्थरबाज

locationरायगढ़Published: Mar 16, 2019 05:59:18 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

- मोहल्लेवासी परेशान, भय के साए में कट रहीं रातें

रात होते ही आसमान से बरसते हैं पत्थर, कई हो चुके घायल, पूरे मोहल्ले में चलती है खोजबीन, लेकिन नहीं मिलते पत्थरबाज
रायगढ़. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनपारा नवागढ़ी मोहल्ले में कुछ दिनों से रात होते ही आसमान से पत्थर बरसने लगते हैं। इस पत्थरों से कई लोग घायल हो चुके हैं तो कइयों के मकान, दुकान व सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना की चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे मोहल्ले को नहीं पता कि पत्थर कौन और कहां से फेंक रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.