शहर की सडक़ों पर दिन भर दिख रहा जाम का नजारा भीड़ को देख व्यवसायी भी लगा रहे अच्छे कारोबार की कयास
त्यौहारी सीजन शुरू होते ही शहर की सडक़ों पर जाम का नजारा दिखने लगा है। दीपावली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग घरों की सफाई सहित खरीदी में जुट गए हैं। जिससे व्यवसायी कयास लगा रहे हैं इस बार बेहतर व्यवसाय होगा।
उल्लेखनीय है कि दीपावली त्यौहार नजदीक आते ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई से लेकर सजावट के सामानों की खरीददारी में जुट गए हैं। जिसके चलते सुबह से ही शहर की सडक़ों में भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है। इन दिनों रंग-पेंट की दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जा रही है। इस संबंध में रंग-पेंट व्यवसायियों का कहना है कि हर साल अलग-अलग कलर की डिमांड होती है, जिसको लेकर इस बार मांग के अनुरूप कलर मंगाया गया है। जिसके चलते अच्छी खासी बिक्री हो रही है। इसके साथ ही लोग घरों को रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब बाजार में बिक्री काफी बढ़ गई है। जिससे देखा जाए तो इन दिनों हर एक दुकानों में दिनभर भीड़ देखी जा रही है, जिससे लोग अपने हैसियत के अनुसार खरीदी कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के उत्साह को देखते हुए व्यवसायी भी इस बार अच्छे व्यवसाय के उम्मीद लगा रहे हैं।
क्या कहते हैं फुटपाथ व्यवसायी
शहर के चौक-चौराहों सहित सडक़ किनारे ठेले-खोमचे लगाकर व्यापार करने वालों की मानें तो विगत तीन-चार सालों की अपेक्षा इस बार दीपावली त्यौहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। जिसके चलते अभी से रंग-बिरगी कलर की बिक्री शुरू हो गई जो घरों के सामने शाम होते ही दिखाई देने लगा है। इसके साथ ही सजावट की भी सामानों की अच्छी बिक्री हो रही है।
पूरे दिन दिख रहा जाम का नजारा
नवरात्र के बाद से ही त्यौहारी सीजन शुरू हो जाता है, ऐसे में अब दीपावाली त्यौहार के लिए भी अब कुछ ही दिन शेष रहा गया है। जिसके चलते सुबह से ही शहर में जाम का नजारा दिखने लगा है, हालांकि जाम से राहत दिलाने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की भी तैनाती की गई है, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास राहत नहीं मिल रही है। ऐसे सबसे ज्यादा परेशानी शहर के सुभाष चौक, गद्दी चौक, हंडी चौक, पुराना शनिमंदिर रोड सहित स्टेशन रोड में सुबह से ही लोगों को जाम से गुजरना पड़ता है।
भीड से बढ़ रही उम्मीद
इस संबंध में व्यवसायियों की मानें तो इस बार बाजार में अच्छी रौनक है, जिससे उम्मीद हैं कि अच्छी कमाई होगी। जिसके चलते अब सुबह से ही देर शाम तक दुकाने खुल रही है, जिससे लोग अच्छी-खासी खरीदी करते नजर आ रहे हैं।