17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस खसरे में पेड़ काटने की अनुमति ही नहीं मिली उसका अद्यौगिक प्रायोजन के लिए करा रहे डायवर्सन

तीन खसरे के डायवसर्सन के लिए लगाया गया आवेदन

2 min read
Google source verification
जिस खसरे में पेड़ काटने की अनुमति ही नहीं मिली उसका अद्यौगिक प्रायोजन के लिए करा रहे डायवर्सन

डायवसर्सन के लिए लगाया गया आवेदन,डायवसर्सन के लिए लगाया गया आवेदन,डायवसर्सन के लिए लगाया गया आवेदन

रायगढ़। ग्राम शिवपुरी में निजी भूमि के जिस खसरे नंबर पर पेड़ काटाने के लिए लगाए गए आवेदन को निरस्त कर दिया गया उसमें से तीन खसरे का डायवर्सन अद्यौगिक प्रायोजन के लिए करने आवेदन लगाया है।
मुख्यालय से लगे ग्राम शिवपुरी में एनआर आयरन एंड पॉवर लिमिटेड के नाम से सिंधु फर्म से २९ खसरे में करीब २०० एकड़ जमीन की खरीदी उद्योग के विस्तार के लिए खरीदी गई है। उक्त खसरे में लगे पेड़ों को काटने के लिए पूर्व में संबंधित फर्म ने राजस्व विभाग को आवेदन किया था जिसमें वन विभाग के भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में ५० हजार से अधिक पेड़ों की संख्या दिखाने और काटने के लिए अभिमत न मिलने पर राजस्व विभाग ने पेड़ काटने के लिए आवेदन को निरस्त कर दिया ह। उद्योग प्रबंधन अब उसी में से तीन खसरे २८/४, २८/५ और २८/६ में १७.६६६ हेक्टेयर भूमि को अद्यौगिक प्रायोजन के लिए डायवर्सन करने आवेदन राजस्व विभाग को दिया है। अब इसमें सवाल यह उठ रहा है कि अगर उक्त भूमि का डायवर्सन हो जाता है तो उसमें लगे पेड़ों की कटाई कैसे की जाएगी। जबकि मौके पर देखा जाए तो बिना पेड़ों को काटे उद्योग लगाना संभव नहीं बताया जा रहा है।
डायवर्सन व सीमांकन के बहाने पेड़ों को छिपाने का प्रयास
पूर्व में भी बिक्री नकल में उद्योग प्रबंधन द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से मिलीभगत करते हुए पेड़ों की संख्या को कम दिखाया गया है। अब जब वन विभाग के सत्यापन रिपोर्ट में पेड़ों की वास्तिवक संख्या सामने आ गई तो फिर से डायवर्सन और सीमांकन के बहाने पेड़ों को छिपाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।
चल रहा है बाऊंड्रीवॉल निर्माण का काम
खरीदे गए निजी जमीन में बाऊंड्रीवॉल निर्माण का काम चल रहा है। बाऊंड्रीवॉल में आने वाले पेड़ों को पूर्व में काटने की बात सामने आई है हांलाकि अभी तक हुई जांच में उक्त पेड़ों को काटने को लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
वर्सन
हां एनआर आयरन का आवेदन मिला है जिसमें ३ खसरे के डायवर्सन के लिए आवेदन लगाया गया है। आवेदन के आधार पर जांच कराया जा रहा है।
गगन शर्मा, एसडीएम, रायगढ़