20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन परिसर में ठेकेदार की चल रही मनमानी, यात्रियों को हो रही है परेशानी

CG News: रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैड का जब से ठेका बदला है, तब से ठेकेदार के मनमानी के चलते यहां आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

2 min read
Google source verification
स्टेशन परिसर में ठेकेदार की चल रही मनमानी, यात्रियों को हो रही है परेशानी

स्टेशन परिसर में ठेकेदार की चल रही मनमानी, यात्रियों को हो रही है परेशानी

रायगढ़। CG News: रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैड का जब से ठेका बदला है, तब से ठेकेदार के मनमानी के चलते यहां आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर स्टेशन आने वाले यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: आचार संहिता में पुलिस के हाथ लगे लाखों रुपए, शराब, ज्वेलरी समेत अन्य सामान

करीब 10 माह पहले रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड व कार स्टैंड का ठेका बदला गया है। ऐसे में नए ठेकेदार हमेशा से विवादों में रहा है। जिससे पूर्व में काफी विवाद के बाद कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन अब फिर से मनमानी बढ़ने के कारण लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। इस संबंध में स्टेशन आने वाले यात्रियों की मानें तो रेलवे विभाग द्वारा इस बार ठेका सायकल स्टैंड का दिया गया है, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी पूरे स्टेशन परिसर से पैसे वसूल रहे हैं।

हालांकि स्टेशन के बाद सर्कुलेटिन एरिया को ठेका से मुक्त रखा गया है, ताकि थोड़ी देर के लिए आने वाले यात्री वहां खड़ा होकर अपने परिजन को रिसिव कर सके, लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी अब सर्कुलेटिन एरिया से भी वसूली करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही जो परिजन पैसे देने से मना करते हैं तो उनके साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दे रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: बिगड़ी हैं मशीनें, नहीं पहुंचे कार्डियोलाजिस्ट, सिम्स के ऐसे हालात देख मरीजों का बढ़ जाएगा बीपी

लोगों में आक्रोश

इस संबंध में स्टेशन आने वाले लोगों का कहना है कि सर्कुलेटिन एरिया को इस बार ठेका से बाहर रखा गया है, लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार के कर्मचारी रसीद काट रहे हैं। हालांकि जिन यात्रियों को दो-चार घंटे के लिए आना होता है वे स्टैंड में ही अपनी बाइक को खड़ी करते हैं, और बकायदा चार्ज भी देते हैं, लेकिन ज्यादातर यात्री ट्रेन आने पर स्टेशन पहुंचते हैं ताकि परिजन को लेकर जा सके, ऐसे में अगर दो मिनट के लिए भी खडे़ करते हैं तो उनसे वसूली की जा रही है।

यह भी पढ़ें: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान, दमकल ने पाया काबू

चोरी होने की नहीं है जिम्मेदारी

इस संबंध में स्टेशन आने वाले लोगों का कहना है कि जब पर्ची ली जाती है और यह बोला जाता है कि यहां से बाइक चोरी नहीं होनी चाहिए, तो कर्मचारियों का कहना होता है कि इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है, हम यहां खडे़ करने के पैसे लेते हैं। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति उत्पनन हो रही है।