नाबालिग की शादी के लिए सजाया था मंडप, चाइल्ड लाइन की टीम रुकवाया विवाह
रायगढ़Published: Feb 18, 2022 09:46:23 pm
मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति अपनी 16 साल की बेटी की शादी रायगढ़ के २३ वर्षीय के युवक से कराने की पूरी तैयारी क ली थी। शादी के लिए फेरे पड़ते इससे पहले ही चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी रूकवाई।


नाबालिग की शादी के लिए सजाया था मंडप, चाइल्ड लाइन की टीम रुकवाया विवाह
रायगढ़. मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति अपनी 16 साल की बेटी की शादी रायगढ़ के २३ वर्षीय के युवक से कराने की पूरी तैयारी क ली थी। शादी के लिए फेरे पड़ते इससे पहले ही चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और शादी रूकवाई। हालांकि वर व वधु पक्ष चाइल्ड लाइन की दखलअंदाजी को लेकर बखेड़ा खड़ कर रहे थे, लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। वहीं नाबालिक लडक़ी के स्कूल से दाखिल खारिज मंगाकर जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह नाबालिग हैं। सीडब्ल्यूसी ने लडक़ी और उसके माता-पिता को कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रही है।