
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई फेरबदल
रायगढ़। अजाक विभाग में कई खेल चल रहा है, नियमितीकरण के बाद मंडल संयोजक और अधीक्षक के प्रभार को लेकर खेल चल रहा है। इस बात का प्रमाण यही से मिलता है कि आयुक्त के आदेश पर स्थानांतरण होकर आए मंडल संयोजकों को प्रभार देने के बजाए उनसे मुख्यालय में एफआरए का काम कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर चहेते अधीक्षकों से मंडल संयोजक का काम कराया जा रहा है। इसको लेकर शिकायत के बाद भी उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
अजाक विभाग के आयुक्त ने मंडल संयोजकों में फेरबदल करते हुए करीब ७ माह पूर्व तमनार व घरघोड़ा के लिए दो मंडल संयोजकों को भेजा गया। जिन मंडल संयोजकों को नियुक्त किया गया है उन दोनो को पिछले ७ माह से मुख्यालय में रखा गया है। अक्टूबर-नवंबर माह में शासन स्तर पर अजाक विभाग के मंडल संयोजकों में फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया था। जिसमें विनय कुमार चौधरी को कुनकुरी से स्थानांतरित कर घरघोड़ा व जयशंकर चौहान को भी अन्य जिले से रायगढ़ के तमनार के लिए नियुक्त किया गया था, इस आदेश के बाद दोनो मंडल संयोजकों को पुराने जगह से रिलीव कर दिया गया जिसके कारण दोनो रायगढ़ जिला पहुंच गए। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि अभी तक दोनो मंडल संयोजक शासन द्वारा नियुक्त किए गए जगहों में प्रभार ले ही नहीं पाए। इसके पीछे कारण यह है कि जिले में सहायक आयुक्त ने शासन के उक्त आदेश को दरकिनार करते हुए दोनो को जिला मुख्यालय में ही रखकर उनसे एफआरए का काम कराया जा रहा है। वहीं तमनार व घरघोड़ा में मंडल संयोजक का काम वहां के अधीक्षकों से कराया जा रहा है। इस मामले में हुई शिकायत के बाद भी न तो उच्च अधिकारी इस मामले में संज्ञान लिए न ही जिला स्तर से रिलीव कर प्रभार दिया गया।
कहां कौन बना बैठा है मंडल संयोजक
शिकायत में बताया गया है कि शासन ने तमनार मेंं जयशंकर चौहान को पदस्थ किया है लेकिन अजाक सहायक आयुक्त अविनाश श्रीवास ने प्रधान पाठक परिक्षित धनवार से मंडल संयोजक का काम कराया जा रहा है इसीप्रकार घरघोड़ा में अधीक्षक नवीन यादव से मंडल संयोजक का काम कराया जा रहा है।
वर्सन
जिला मुख्यालय में एफआरए का काम काफी अधिक था, जिसके कारण दोनो को रोक दिया गया है। काम होने के बाद रिलीव कर प्रभार दिया जाएगा।
अविनाश श्रीवास, सहायक आयुक्त अजाक विभाग
Published on:
07 May 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
