21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगह-जगह अवैध उत्खनन निरीक्षकों के कार्यप्रणाली की खोल रही पोल

शहर के तीनों छोर में रहा गौण खनिज का अवैध उत्खनन

2 min read
Google source verification
जगह-जगह अवैध उत्खनन निरीक्षकों के कार्यप्रणाली की खोल रही पोल

शहर के तीनों छोर में रहा गौण खनिज का अवैध उत्खनन

खनिज विभाग के निरीक्षक किस तरह से अवैध उत्खनन पर नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे हैं इसका प्रमाण पिछले लंबे समय से मुख्यालय के आस-पास हो रहे गौण खनिज के अवैध उत्खनन से लगाया जा सकता है। पटेलपाली व अमलीभौना क्षेत्र के अलावा कनकतुरा मार्ग में भी मिट्टी के अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर है। कहने को तो खनिज विभाग के अधिकारी खनिज केअवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर सक्रिय रहने का दावा करते हैं लेकिन पिछले लंबे समय से जिला मुख्यालय के आस-पास ही इतने बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गौण खनिज का उत्खनन हो रहा है और खनिज विभाग मौन बैठी हुई नजर आ रही है। दो दिन पूर्व पटेलपाली क्षेत्र में मुख्य मार्ग से कुछ दूर अंदर में तीन-तीन जेसीबी लगाकर मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा था, मिट्टी लेने के लिए पहुंची वाहन के चालक से पुछने पर पता चला कि किसी तुलसी द्वारा उत्खनन कराया जा रहा है, तुलसी साहू से संपर्क करने पर सरपंच व बीडीसी के मौखिक सहमति पर उत्खनन करना बताया गया। खनिज विभाग की निष्क्रियता के कारण अब सरपंच ही अवैध उत्खनन कराने में लग गए हैं। इसीप्रकार अमलीभौना क्षेत्र में एनएच से करीब १० कदम की दूरी पर अंदर मिट्टी का अवैध उत्खनन जोरों पर है। दोनो ही स्थानों में मौके पर देखा जाए तो करीब १ एकड़ में अवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा चुका है और लगातार उत्खनन का कार्य जारी है। वहीं कनकतुरा मार्ग में भी अवैध उत्खनन होने की बात सामने आ रही है।


पहले भी नाक के नीचे हुआ अवैध उत्खनन

इसके पूर्व भी कलेक्टोरेट से कुछ दूरी पर स्थित पहाड़ मंदिर के पीछे से मिट्टी का अवैध उत्खनन कर चक्रपथ के समीन निर्माणाधिन रेल लाईन में खपाया जा रहा था, लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए थे। बाद में मामला सामने आने पर संबंधित पर कार्रवाई किया गया।


पटेलपाली व अमलीभौना क्षेत्र में अवैध उत्खनन की जानकारी मिली है, लेकिन चुनाव में व्यस्त हैं। संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

योगेंद्र सिंह,

जिला खनिज अधिकारी