14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां न तो कोई समस्या है और ना ही विकास की कोई जरूरत…

जिला पंचायत के 40 प्रतिशत सदस्यों जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं के क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है और विकास की जरूरत भी नहीं है।

2 min read
Google source verification
क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है और विकास की जरूरत भी नहीं है।

जिला पंचायत के 40 प्रतिशत सदस्यों जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं के क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है और विकास की जरूरत भी नहीं है।

रायगढ़. जिला पंचायत के 40 प्रतिशत सदस्यों जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं के क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है और विकास की जरूरत भी नहीं है। ये हम नहीं जिला पंचायत में हमारी माननीयों के प्रदर्शन का आंकड़ा इस बात की गवाही दे रहा है।

अब तक हुए सामान्य सभा की बैठक में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है क्योंकि ये सदस्य बाहर में चाहे जैसे भी हो लेकिन बैठक में अधिकारियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने चुप्पी साध लेते हैं।


वैसे तो देखा जाए अब तक हुए अधिकांश बैठक में यह देखने को मिला है लेकिन पिछले दो सामान्य सभा की बैठक के कार्यवाई विवरण पर गौर किया जाए तो 10-12 सदस्यों ने ही सवाल लगाए हैं और सभा में अपने क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखा है।

जबकि गौर किया जाए तो जिला पंचायत में 21 सदस्य हैं इसके पहले भी आयोजित होने वाले सामान्य सभा के कार्रवाई विवरण पर गौर किया जाए तो बताया जाता है कि 10-11 सदस्यों से अधिक का नाम सवाल में नहीं आता है।


हर तीन माह में होने वाली सामान्य सभा की बैठक पूरे चार घंटे तक चलती है जिसमें 11 सदस्यों द्वारा ही सवाल कर अधिकारियों से सीधे जानकारी मांगी जाती है और क्षेत्र के समस्याओं को दूर करने कहा जाता है। शेष सदस्य अभी तक हुए बैठक में रहकर भी कुछ नहीं कर पाते हैं।


उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचते हैं सदस्य- ऐसा नहीं है कि शेष सदस्य उपस्थित नहीं रहते हैं, सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित रहते हैं बकायदा अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए रजिस्टर में दस्तखत भी करते हैं, लेकिन सवालों में अनुपस्थित रह जाते हैं।


इस कारण से वंचित- जिला विकास निधि के राशि का आबंटन भी इसी सक्रियता के हिसाब से किया जा रहा है। पूर्व में हुए आबंटन में जो जितना दमदार उसको उतना अधिक राशि क्षेत्र के विकास के लिए दिया गया है। सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं व शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाने के लिए कोई रोक-टोक नहीं है इसमें बीजेपी कांग्रेस व अन्य पार्टी की बाध्यता नहीं है।


बैठक खत्म होने का करते हैं इंतजार- सूत्रों की माने तो सामान्य सभा की बैठक में क्षेत्र की समस्या उठाने वाले जनप्रतिनिधियों के सवाल से उनकी सक्रियता दिखती है, ऐसे में जब सवाल उठता है और उस पर बहस या चर्चा आरंभ होती है तो बैठक देर तक खिंचने लगती है, इन हालात में ये भी देखा गया है कि ऐसे भी सदस्य होते हैं जो कि बैठक खत्म होने का इंतजार करते रहते हैं।