High Security Number Plate: रायगढ़ जिले में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए जगह-जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
High Security Number Plate: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए जगह-जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को शहर के कुछ स्थानों में शिविर लगाया गया था। जहां काफी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
मंगलवार को शहर के 4 स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया है तो वहीं जिले में 9 स्थानों पर शिविर लगाया जा रहा है। शहर के अंदर जहां नगर निगम, सीएमएचओ कार्यालय, मिनी स्टेडियम, व दरोगापारा में शिविर लगाया जा रहा है तो वहीं किरोड़ीमल नगर, लैलूंगा में नगर पंचायत काम्प्लेक्स के पीछे, घरघोड़ा में भवानी कम्प्यूटर, तमनार में राम मंदिर चौक, व खरसिया में स्मार्ट परिवहन सुविधा केंद्र में शिविर लगाया जाएगा।