15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का एक्शन! दलाल के खिलाफ की गई कार्रवाई, निर्माण सामग्री भी जब्त..

Illegal Plotting in CG: महासमुंद जिले में नगर पंचायत तुमगांव में हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification
अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन का एक्शन! दलाल के खिलाफ की गई कार्रवाई, निर्माण सामग्री भी जब्त..

Illegal Plotting in CG: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नगर पंचायत तुमगांव में हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। नगर का सबसे बड़ी अवैध प्लाटिंग वार्ड क्रमांक-12 में तुमगांव से महासमुंद की ओर की जा रही है। वहीं 4 अन्य छोटी जमीनों की खरीद-फरोख्त कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर! निगम अधिकारियों ने दी चेतावनी, कहा- भविष्य में ऐसा हुआ तो…

Illegal Plotting in CG: अवैध प्लाटिंग...

बताया जाता है कि बगैर अनुमति और कॉलोनाईजर एक्ट का खुला उल्लंघन कर की जा रही प्लाटिंग के रास्ता और आवाजाही को बाधित करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान नगर पंचायत अमला भी मौजूद रहा। बता दें कि तुमगांव में अवैध प्लॉट कटिंग का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है।

तुमगांव से महासमुंद शहर की ओर आने वाले मार्ग पर एक डेयरी के आसपास की जमीनें अवैध प्लाटिंग कर बेचे जाने की तैयारी जोरों पर है। मामला उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासनिक अमले ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है।