29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिकारियों पर नजर रखने अभ्यारण्य में लगाए गए कैमरे में कैद हुई कुछ खास तस्वीरें, पढि़ए खबर…

- वन विभाग ने यह कैमरे जंगल के अंदर शिकारियों व वन तस्करों से वन व वन्यप्राणियों को सुरक्षित रखने के लिए लगाया है

3 min read
Google source verification
शिकारियों पर नजर रखने अभ्यारण्य में लगाए गए कैमरे में कैद हुई कुछ खास तस्वीरें, पढि़ए खबर...

ट्रैप कैमरों से शिकारियों पर रखी जा रही निगरानी, कैमरे में कैद हुई कुछ खास तस्वीरें...

रायगढ़. सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगलो में लगातार वन्यप्राणियों की तादाद बढ़ती जा रही है। अब यहां लेपर्ड और भालू भी पहुंच रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब जंगल की सुरक्षा के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरों में पानी पीते हुए लेपर्ड और भालू की तस्वीरें कैद हुईं। वन विभाग ने यह कैमरे जंगल के अंदर शिकारियों व वन तस्करों से वन व वन्यप्राणियों को सुरक्षित रखने के लिए लगाया है। इन सभी कैमरों के माध्यम से वन्यप्राणियों को भी ट्रैप किया जा रहा है। लंबे समय बाद यहां तेंदुआ, भालू, बायसन सहित कई वन्यप्राणियों की तस्वीर कैद हुई है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन काल में गोमर्डा के आसपास के कई गांव को मिलाकर यहां के जंगल को सेंचुरी घोषित किया गया था। इसका उद्देश्य यहां के जंगल और वन्य प्राणियों को सुरक्षित करना था। दुर्भाग्यवश पिछले कुछ सालों से यहां शिकारी व लकड़ी तस्कर काफी सक्रिय हो गए थे। इसके बाद जब एसडीओ एके व्यास ने यहां का पदभार संभाला तो उन्होंने इसकी सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया और गोमर्डा अभ्यारण्य को सुरक्षित रखने के लिए कई व सुरक्षा के बंदोबस्त किए।

Read More : रसोई गैस की कालाबाजारी, साप्ताहिक बाजार में सिलेंडर फटने के बाद जागा विभाग, यहां से मिले नौ सिलेंडर

उन्होंने जगह-जगह बेरियर लगवा दिया जिससे पैदल, साइकिल, मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन से आने-जाने वाली सभी लोगों को रोका जा सके। इसके साथ ही अभ्यारण्य के अलग-अलग स्थानों पर ट्रैप कैमरा लगा दिए गए। इसके नतीजा यह देखने को मिला कि वर्तमान में यहां वन्यप्राणियों की संख्या बढऩे लगी है। इसके अलावा शिकारियों व तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसडीओ एके व्यास के स्थातंरण के बाद गोमर्डा के नए अधीक्षक एके बिंदराज ने व्यास की सुरक्षा प्रणाली को कमजोर नहीं होने दिया और उन्होंने सभी वनकर्मियों को जगंल में लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लगाए गए सभी ट्रैप कैमरों के माध्यम से शिकारियों पर निगरानी व वन्यप्राणियों की सुरक्षा की जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही। ट्रैप कैमरा की लगातार जांच के दौरान वन्यप्राणी काफी संख्या में देखने को मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि शुरूआती दौर में कभी कभार ही भालू व तेंदुआ कैमरे में नजर आते थे, लेकिन अब अधिकांश समय कैमरे में उनकी तस्वीर पानी पीते कैद हो जा रही है। इससे साफ है कि यहां वन्य प्राणियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

टाइगर को छोड़कर है सभी वन्यप्राणि
ट्रैप कैमरा में तेंदुआ, भालू, बायसन, चीतल, सांभर, मोर यहां तक की कब्रबिज्जू व अन्य वन्यप्राणी नजर आते हैं। यहां इन सभी जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वन विभाग के मुताबिक गोमर्डा में टाइगर को छोड़कर अन्य सभी वन्यप्राणी देखे जा चुके हैं।

मोर की संख्या भी बढ़ी
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गोमर्डा अभ्यारण्य में अभी स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा वन्यप्राणियों की गणना की गई है और साल में यह गणना दो बार किया जाता है। ऐसे में यहां पूर्व की अपेक्षा वन्यप्राणियों की संख्या में काफी बढऩे की बात कही जा रही है। वहीं सबसे अधिक मोर की संख्या में बढ़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि करीब सात साल पहले एक.दो मोर ही देखा जाता था, पर अब मोर एका साथ आठ-दस के झुंड में देखे जा रहे हैं।

-गोमर्डा में टाइगर को छोड़कर अन्य सभी वन्यप्राणी देखे जा चुके हैं। इसके साथ ही यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं- मनोज पाण्डेय, डीएफओ, रायगढ़

-गोमर्डा अभ्यारण्य में अलग-अलग जगह पर ट्रेप कैमरा लगाए गए हैं। इसमें तेंदुआ व भालू पानी पीते देखे जा रहे हैं। तेंदुआ की तस्वीर ट्रेप कैमरे में रात को करीब पौने एक बजे कैद हुई। इन कैमरों की मदद से शिकारियों पर भी नजर रखी जा रही है।
एके बिंदराज, अधीक्षक, गोमर्डा अभ्यारण्य