
Vegetable Price Hike : अब 20 रुपए की हुई टमाटर.. इन सब्जियों का भी गिरा दाम, यहां चेक करें बाजार का ताजा रेट
रायगढ़। Vegetables Price Hike Today : गुरुवार व शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहे और बीच बीच में बारिश भी होती रही। इसके बावजूद भी वातावरण में आद्रता व नमी बना रहा। इससे जबरदस्त उमस के चलते लोगों को बैचेन किया।
गुरुवार दोपहर को साप्ताहिक बाजार कटंगपाली में लगा हुआ था। ऐसे में अचानक बारिश होने के बाद साग-सब्जियों के दाम घटाकर विक्रेताओं को बेचना पडा। टमाटर 20 रुपए, बैगन 20 रुपए, बरबट्टी 10 रुपए, लाल भाजी व मूली भाजी 10 रुपए, डोणका व तरोई 10 रुपए बिक्री किया जा रहा था। चूंकि बारिश होने से खरीदार कम दिखे वही पसरा व शेड निर्माण के अभाव में सब्जी विक्रेताओं को भीगना पड़ा।
पिछले रविवार से मानसून की वापसी होने के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को भी बादल छाए रहे. वही सुबह से हल्का फुल्का बौछारों का क्रम बना रहा। शाम चार बजे से काले घने बादलों का डेरा होने के बाद भी उमस भरे गर्मी बैचेन कर रखा था। ऐसे में शाम पांच बजे झमाझम बारिश होने लगी. इससे उमस भरे गर्मी से राहत मिली।
Published on:
09 Sept 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
