16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेट परीक्षा में नकल मामले में व्यापम की जांच पूरी, कार्रवाई कुछ नहीं

दो बार जिले में आकर टीम ने लिया अभ्यर्थियों का बयान

2 min read
Google source verification
टेट परीक्षा में नकल मामले में व्यापम की जांच पूरी, कार्रवाई कुछ नहीं

दो बार जिले में आकर टीम ने लिया अभ्यर्थियों का बयान

रायगढ़। शिक्षक पात्रता(टेट) परीक्षा के दौरान नंदेली परीक्षा केंद्र में नकल की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट पर व्यापम की टीम ने जांच की। जांच पूरी भी हो चुकी है लेकिन अब तक इस मामले में व्यापम की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
सितंबर माह में व्यापम द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें जिले में करीब दो दर्जन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दुसरे दिन एक अभ्यर्थी ने कलेक्टर व उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत कर नंदेली स्थित परीक्षा केंद्र में हुए नकल की पोल खोल दी थी। हांलाकि कलेक्टर ने इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई कर दिया है लेकिन व्यापम इस मामले को अपने स्तर पर जांच शुरू की। अक्टूबर के शुरूआत में ही व्यापम की जांच टीम स्थानीय सर्किट हाउस में कुछ अभ्यर्थियों व व पर्यवेक्षकों का बयान ली। पहली बार जब टीम आई तो सभी अभ्यर्थी नहीं आ पाए थे जिसके कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही जांच टीम दोबारा जिले में पहुंची और अन्य अभ्यर्थियों का भी बयान दर्ज की। बयान लेने के बाद जांच शुरू किया गया। बताया जाता है कि जांच पूरी होकर रिपोर्ट भी तैयार कर लिया गया है लेकिन इसमें व्यापम की ओर से अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
कौन किसको करा रहा था नकल
सरगुजा संभाग के एक शिक्षक ने जानबुझकर परीक्षा में शामिल होकर एक महिला अभ्यर्थी को नकल बता रहा था। बाद में वहां डयूटी कर रहे पर्यवेक्षक भी नकल उपलब्ध कराने लगे। विरोध के बाद केंद्राध्यक्ष ने पहले तो नकल प्रकरण बनाया लेकिन बाद फिर से उस प्रकरण को दबाकर उल्टे शिकायतकर्ता को ही बाहर कर दिया था।
सरगुजा भी भेजा गया था रिपोर्ट
चूंकि नकल कराने वाला शिक्षक सरगुजा संभाग में पदस्थ है, इसलिए संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई के लिए सरगुजा संभाग को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया था। हांलाकि इसके बाद सरगुजा संभाग में संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की गई है।