15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : खतरनाक पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री,14,15,16 फरवरी को होगी धुंआधार बारिश? मौसम विभाग ने दी ये बड़ी जानकारी

Weather Update : उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर कभी बादल तो कभी धूप होने के साथ मौसम बदला हुआ है, जिससे रविवार को देर रात जिले में हुई झमाझम बारिश से मौसम में हल्की ठंडक आ गई है।

2 min read
Google source verification
weather_forcaste.jpg

cg weather update : उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर कभी बादल तो कभी धूप होने के साथ मौसम बदला हुआ है, जिससे रविवार को देर रात जिले में हुई झमाझम बारिश से मौसम में हल्की ठंडक आ गई है। इसके साथ ही सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा। (weather alert) वहीं इस संबंध में मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व तथा 30 डिग्री उत्तर में स्थित है।

यह भी पढ़ें : जीजा-साली की चल रही थी इश्कबाजी, नवविवाहिता पत्नी को मारकर बहन से कर ली शादी, लाश के साथ की ऐसी हरकत

Weather Alert : साथ ही एक चक्रीय चक्रवात परिसंचरण पश्चिमी विदर्भ और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। (cg weather alert) जिसके चलते प्रदेश में प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। (cg weather alert) जिसके चलते मंगलवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। (heavy rain alert) वहीं बताया जा रहा है कि इसी चक्रवात के चलते रविवार की रात में भी झमाझम बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें : दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से सिर पर किया ताबड़तोड़ वार, बदले की आग में जल रहे नशेड़ी ने वारदात को दिया अंजाम, तड़पकर मौत

cg weather alert : साथ ही तेज हवा होने के कारण शहर में करीब घंटाभर तक लाईट भी बंद रहा, लेकिन बारिश बंद होने के कुछ देर बाद सुधार कर लाइट चालू किया गया। (cg heavy rain alert) वहीं मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। (yellow alert) हालांकि इन दिनों जिले में हो रही बेमौसम बरसात के चलते खेती-किसानी पर भी असर पड़ रहा है। ऐसे में किसानों की मानें तो इस बारिश से बागवानी फसल को काफी नुकसान होने का भय है।(IMD alert)