
भड़के हैं सफाई कर्मचारी, रेलवे स्टेशन में फैली अव्यवस्था से लोग परेशान, जानिए क्या है कारण
रायगढ़। CG News: उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का मंगलवार से बदल गया है। ऐसे में नया ठेकेदार को मंगलवार से यहां काम शुरू करना था। तीन दिन पहले से ही स्टेशन के सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर यह कहा जा रहा था कि इस बार जितना काम होगा, उसी के हिसाब से पैसा मिलेगा, जिसके चलते जहां तीन शिफ्ट में 36 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
उसमें से 10 कर्मचारियों को कम करना है। साथ ही जो 25 कर्मचारी काम करेंगे उनको भी पहले से कम वेतन दिया जाएगा। इसको लेकर सफाई कर्मचारी पहले से ही रेलवे विभाग को सूचित कर दिया था कि उनको जितना पहले वेतन मिलता था, उसमें कुछ कम नहीं करेंगे। साथ ही सभी कर्मचारी काम करेंगे। मंगलवार की सुबह से ही स्टेशन के बाहर बैठकर आंदोलन शुरू कर दिए थे।
गंदगी व बदबू से परेशान थे यात्री
मंगलवार को काम बंद होने के कारण सुबह से न तो प्लेटफार्म की सफाई हो पाई थी और न ही टायलेट की सफाई हुई थी। ऐसे में स्टेशन आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं प्लेटफार्म में जगह-जगह गंदगी फैले होने के कारण यात्री न तो प्रतिक्षालय में बैठ पा रहे थे और नही प्लेटफार्म में, जिससे इधर-उधर घूम कर अपनी ट्रेनों की प्रतीक्षा करते नजर आए।
यह कहता है ठेकेदार
ठेकेदार संदीप राय का कहना था कि इस बार जो ठेका हुआ है उसमें स्टेशन में जितनी सफाई होगी, उतना पैसा दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों को कम किया जा रहा था, लेकिन अब इनके काम बंद कर दिए जाने के कारण अब सभी कर्मचारियों को वापस काम में रखा गया है, जिनको अब कलेक्टर दर पर हर माह भुगतान किया जाएगा।
Published on:
22 Nov 2023 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
