28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई युवा मितान परिवहन योजना, 1 लाख स्टूडेंट्स को कॉलेज आने-जाने मिलेगी नि:शुल्क सेवा

Raipur News: छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया।

2 min read
Google source verification
1 lakh students will get free transport service to and from college

विद्यार्थियों की परेशानी मैं समझ सकता हूं : सीएम

रायपुर। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। यह योजना सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल है।

इस योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा। सरकार को लगभग 110 करोड़ रुपए का आर्थिक व्ययभार आएगा। इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा एवं आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के (CG News) तौर पर वहन किया जाएगा।

यह भी पढ़े: क्रिप्टो करेंसी से 6 माह में रकम दोगुने का झांसा, इंश्योरेंस कंपनी की महिला से ठगे 30 लाख रुपए

विद्यार्थियों की परेशानी मैं समझ सकता हूं : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, मैं बहुत अच्छी तरह यह समझ सकता हूं कि दूर-दराज से कॉलेज पढ़ने के लिए आने-जाने में विद्यार्थियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को और भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना (CM Bhupesh Baghel) करना पड़ता है। विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का वादा हमारे घोषणा पत्र में भी था। कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक लखेश्वर बघेल, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा, कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विद्यार्थी ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र वेबसाइट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज लॉग इन कर सभी विवरणों की जांच के बाद आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकार करेगा। स्वीकृत छात्र लॉग इन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। बस कंडेक्टर द्वारा (Raipur News) पास की जांचकर घर से महाविद्यालय, महाविद्यालय से घर ले जाया जाएगा।

यह भी पढ़े: आचार संहिता लगने के पहले ही 1000 से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण, यात्री बस और ट्रक शामिल