3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News : स्कूटी पर 10 अग्निशमन सिलेंडर ले जा रहे युवक की विस्फोट से मौके पर ही मौत

CG Raipur News : विस्फोट से भूपेंद्र की सिलेंडर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोहित स्कूटी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

2 min read
Google source verification
Raipur News : स्कूटी पर 10 अग्निशमन सिलेंडर ले जा रहे युवक की विस्फोट से मौके पर ही मौत

Raipur News : स्कूटी पर 10 अग्निशमन सिलेंडर ले जा रहे युवक की विस्फोट से मौके पर ही मौत

CG Raipur news : आमानाका थानाक्षेत्र के महोबा बाजार ओवरब्रिज में स्कूटी पर अग्निशमन सिलेंडर के विस्फोट से एक युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में एक अन्य युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

आमानाका पुलिस ने बताया कि गुढ़ियारी गुलाब नगर निवासी भूपेंद्र चौबे अपनी स्कूटी पर10 सिलेडर रखकर अपने साथी रोहित के साथ डिलीवरी देने जा रहा था। भूपेन्द्र शाम 7 बजे महोबा बाजार ओवरब्रिज के पास पहुंचा था कि इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट से भूपेंद्र की सिलेंडर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोहित स्कूटी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सिलेंडर में विस्फोट कैसे हुआ? पुलिस इसकी वजह जानने में जुटी है।

यह भी पढ़े : शहादत को नमन : जवान के बलिदान का सर्वोच्च सम्मान , राष्ट्रपति ने पत्नी को सौंपा कीर्ति चक्र

हो सकता था और बड़ा हादसा

लापरवाही पूर्वक सिलेंडर के परिवहन से ओवरब्रिज पर और बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि दो सिलेंडर ही फटे। एक के बाद एक और सिलेंडर फटते तो ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान ओवरब्रिज पर अचानक एक के बाद एक तेज धमाके होने से राहगीर दहशत में आ गए और थोडी़ देर के लिए ब्रिज पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सिलेंडरों को हटाया और गाड़ी किनारे लगाई। उसके बाद यातायात व्यवस्था सुचार रूप से शुरू हो सकी।

अग्निशमन सिलेंडर में विस्फोट होने से गुढ़ियारी निवासी भूपेंद्र चौबे की मौत हो गई। एक अन्य युवक रोहित घायल हुआ है। हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है।

संतराम सोनी, निरीक्षक, आमानाका थाना