24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 वर्ष की बेटी का गला घोंटा, नहीं मरी तो नदी में डुबाकर मार डाला, इसके कहने पर की हत्या

दूसरी पत्नी के कहने पर की बेटी की हत्या, दोनों गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
10 year old daughter was strangled, if she did not die then she was ki

10 वर्ष की बेटी गला घोंटा, नहीं मरी तो नदी में डुबाकर मार डाला, इसके कहने पर की हत्या

भाटापारा। 10 वर्ष की अपनी सगी बेटी को एक पिता ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर आकर गला घोट कर और उसके बाद नदी में डूबा कर जान से मार दिया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद उसे घटना का रूप देने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता नीलम चंद एवं एवं प्रीति वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए जिले के एएसपी सचिंद्र चौबे ने बताया कि 24 फ रवरी को ग्राम कोदवा निवासी चिंताराम वर्मा ने भाटापारा ग्रामीण थाना के अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुमारी मोक्ष वर्मा उम्र 10 वर्ष की तालाब के पानी में नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कारवाही की। तभी पुलिस को मृतिका के गले में चोट के निशान दिखाई दिए। संदेहास्पद मामला दिखाई देने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चला कि मृतिका की हत्या गला दबाने से हुई है। पुलिस ने इस पर धारा 302 201 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि नीलम चंद प्रीति को चूड़ी पहना कर पत्नी बना कर रखा हुआ है। तब से लेकर बच्चों को लेकर पति-पत्नी के मध्य अक्सर विवाद होता रहता था। पत्नी प्रीति के लगातार दबाव के बाद मृतिका के पिता नीलम चंद्र ने 23 फ रवरी की रात को अपनी बच्ची का कपड़े से गला घोटने का प्रयास किया। लडक़ी के बेसुध हो जाने पर नीलम चंद को लगा कि उसकी मौत हो गई है तो उसने छोड़ दिया परंतु सुबह देखा तो लडक़ी जिंदा थी और वह सुबह स्कूल चली गई। स्कूल से जब नीलम चंद को इस बात की खबर दी गई कि उसकी बेटी मोक्ष की तबीयत ठीक नहीं है। वह उसे ले जाय तब नीलम चंदने स्कूल से अपनी बेटी को लाकर नहलाने के बहाने गांव के सती तालाब ले जाकर फिर गला घोट कर हत्या कर पानी में डूबा दिया और लडक़ी के पानी में डूब जाने का हल्ला करने लगा। लडक़ी के पिता और उसकी सौतेली मां को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है।