सोमवार को वह स्कूल जाने निकली थी. उसी दौरान युवक नाबालिग से बाइक में मिलने आया और उसे अपने चाचा के भर ले गया और वही ही उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक खबर सामने आई है. यहाँ एक 16 साल की नाबालिग स्टूडेंट को किडनैप करके उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है. छात्रा युवक को पहले ही जानती थी. सोमवार को वह स्कूल जाने निकली थी. उसी दौरान युवक नाबालिग से बाइक में मिलने आया और उसे अपने चाचा के भर ले गया और वही ही उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें : VIDEO: पुल के मरम्मत के दौरान अचानक निकला 8 फीट लंबा अजगर, किया गया रेस्क्यू
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की अपनी बुआ के घर में रहती है 16 की लड़की 10वी की छात्रा है. रोजाना की तरह सोंवार को भी वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी. फिर जब दोपहर तक नाह आई तो परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की जब लड़की का कुछ पता नहीं चला तो उसी सहेलियों से भी पूछा गया उन्हें भी कुछ नहीं पता था. तालाश करते करते दोएहेर से शाम हो गई फिर युवक उसे वापस बाइक से छोड़कर भाग गया. लड़की ने परिजनों को जैसे तैसे अपनी आपबीती सुनाई कि कैसे युवक ने उसे चाचा के घर ले जा कर उसके साथ गलत किया. परिजनों ने फिर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें : धोखाधड़ी : बड़े भाई ने दिया धोखा, बैंक में फर्जी सहमति पत्र पेश कर हड़प लिए 13 लाख मुआवजे की राशि
पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से पंकज खाण्डे से हुई थी. इसके बाद दोनों आपस में बातचीत करते थे. सोमवार की सुबह वह बिना बताए मिलने के लिए आ गया. तब वह स्कूल जाने के लिए निकली थी. उसने अपनी बाइक से घूमाने की बात बोला और अपने चाचा के घर ले गया. वह लड़के की हरकतों का विरोध करती रही। पर वह एक नहीं सुना.