
खाली है एमबीबीएस की 114 सीटें
रायपुर। प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की रिक्त 114 सीटों पर प्रवेश देने के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा माप अप राउंड शुरू किया गया है। इसके तहत सीटों पर प्रवेश के लिए च्वाइस फीलिंग की अंतिम तारीख 12 दिसंबर तय की गई है। इसके बाद 13 दिसंबर को सीटों का आवंटन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में दूसरे चरण में 15 सौ से अधिक सीटों पर प्रवेश हो चुका है। बाकी बची सीटों को माप अप और स्टे राउंड से भरा जाएगा। एनएससी ने एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश देने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तय की है। इस लिहाज से डीएमई ने 12 दिसंबर तक माप अप राउंड में च्वाइस फीलिंग की तारीख तय की है। इसके बाद यदि सीटें बचती है तो एक-दो दिन में स्टे राउंड से सीटें भरी जाएंगी।
निजी में 110 सीटें खाली
जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 114 सीटें खाली हैं। जिसमें सरकारी में चार सीटें खाली हैं। रायपुर में एक, कांकेर में एक और महासमुंद मेडिकल कॉलेज में दो सीटें खाली है। जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों में 110 सीटें रिक्त हैं।
Published on:
11 Dec 2022 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
