
CG Budget session 2024: विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तीसरा अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। यह बजट 13 हजार 487 करोड़ का होगा। अब मंगलवार को चर्चा के बाद इसे पारित किया जाएगा। इस बजट में किसानों से किए गए एक वादा को पूरा करने के लिए 1200 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। इसके जरिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा अतिरिक्त राशि दी जाएगी। यह राशि कृषक उन्नति योजना के तहत दी जाएगी। इससे पहले किसानों को अंतर की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दी जाती थीं।
बता दें कि भाजपा ने किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए की कीमत देने का वादा किया था। तीसरे अनुपूरक बजट में सरकार ने अपनी एक और वादे को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस राशि से छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलला के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी थी। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए 350 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। इसके अलावा तीसरे अनुपूरक बजट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जिला स्थापना, टाइगर रिजर्व, महिला हेल्पलाइन, यूनिटी मॉल की स्थापना, राज्य विकास ऋण आदि के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।
नशाबंदी के लिए चलेगा कार्यक्रम
राज्य सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट में नशाबंदी के लिए भी 1 करोड़ 7 लाख 50 हजार रुपए की राशि रखी गई है। इस राशि का उपयोग नशाबंदी के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ अन्य कायोZं के लिए भी होगा।
अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के लिए 5 करोड़
सरकार ने सुशासन दिवस पर अटल मॉनिटरिंग पोर्टल शुरू किया था। इसके लिए अनुपूरक बजट में 5 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। इस पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री सचिवालय सीधे योजनाओं के कामों पर नजर रखेगा। शासन की मंशानुरूप पारदर्शी और बेहतर तरीके से क्रियान्वयन नहीं हुआ तो सख्ती भी बरती जाएगी। वर्तमान में 22 विभागों की 63 महत्वपूर्ण योजनाओं की मॉनिटरिंग इस पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।
Published on:
06 Feb 2024 08:54 am

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
