20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकतंत्र का महापर्व : 123 वर्ष की चमेली बाई बोलीं- जब तक सांस, तब तक करेंगे मतदान

CG Assembly election 2023 : बालोद विकासखंड के ग्राम मटिया (पी) की निवासी 98 वर्षीय सुखबती गुरुपंच भी इस लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर मतदान करेंगी...  

less than 1 minute read
Google source verification
chinta_bai.jpg

सतीश रजक / अखिल साहू @बालोद. जिले में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। इस साल कई वृद्ध महिलाएं, जो उम्र के अंतिम पड़ाव में हैं, वे लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने क्षेत्र का विधायक चुनने में योगदान देंगी। गुरुर विकासखंड के ग्राम कन्हारपुरी की निवासी 123 वर्षीय चमेली बाई का कहना है कि जब तक सांस है तब तक मतदान करेंगे। इसी तरह बालोद विकासखंड के ग्राम मटिया (पी) की निवासी 98 वर्षीय सुखबती गुरुपंच भी इस लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेकर मतदान करेंगी।

यह भी पढ़ें : video story : एक्टर अनुज शर्मा को बाहरी व्यक्ति बताकर धरसींवा विस के भाजपाई कर रहे विरोध

सुखबती ने कहा कि वह उम्र के अंतिम पड़ाव में हैं, लेकिन मतदान जरूर करूंगी। उनके परिजनों ने भी कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने इस बार यह सुविधा भी दी है, जो जो मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे अपने घर से मतदान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहन सकेंगे नेताजी

जिले में 100 प्लस के 519 मतदाता
जिला निर्वाचन विभाग के मुताबिक बालोद जिले में 100 साल व उससे अधिक उम्र के लगभग 519 मतदाता हैं, जो मतदान का प्रयोग करेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में जिले में कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता हैं। 70 से 79 उम्र के 21,221 और 80 से अधिक उम्र के 4553 मतदाता हैं। हिम्मत है, तब तक हर चुनाव में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष: प्रॉपर्टी बाजार में छाई मंदी, रजिस्ट्री दफ्तरों में पसरा सन्नाटा