15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए अच्छी खबर, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए

12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर। सरकार हर महीने उन्हें 3000 रुपए देगी।

2 min read
Google source verification
pmss.jpg

रायपुर. 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर। सरकार हर महीने उन्हें 3000 रुपए देगी। यकीन नहीं हो रहा है तो पढ़ लीजिए पूरी खबर। दरअसल, ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, सरकार ने उन छात्रों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM Scholarship Scheme) की शुरुआत की है।

इस स्कॉलरशिप को देने का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को आगे पढ़ाई के लिए उत्साहित करना है। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वे छात्र जो 12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे सभी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM Scholarship Scheme) के लिए पात्र है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन से पहले सरकार द्वारा तय किए गए नियम एवं शर्तों को यहां जरूर पढ़ें।

आवेदन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना आनलाईन आवेदन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि 15 नवम्बर है।

छात्रों को 25 सौ और छात्राओं को 3 हजार रुपए दिए जाएंगे
छात्रवृत्ति की राशि लड़कों के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह और लड़कियों के लिए रुपए 3000 रुपए प्रतिमाह है। यह छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष देश भर के 5500 (पांच हजार पांच सौ) पूर्व सैनिकों, विधवाओं के बेटे और बेटियों को दी जाती है।

ये भी जानें
रायपुर, धमतरी, महासमुन्द, बलौदा बाजार एवं गरियाबन्द जिला के सभी भूतपर्व सैनिकों एवं विधवाओं के पंजीकृत सैनिकों के बच्चे इस वर्ष व्यवसायिक पाठ्यक्रम जो एमसीआई, एआईसीटीई, यूजीसी आदि जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, वेटनरी, एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीएड, बी फार्मा, डी. फार्मा, बीएससी व्यवसायिक कोर्स एवं एप्लाईड आर्टस एवं क्राप्टस आदि में प्रथम वर्ष में दाखिला लिए है और 12वीं की कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे सभी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM Scholarship Scheme) के पात्र है।

यहां करें संपर्क
ऐसे आवेदक आनलाइन आवेदन के वेबसाईट में जाकर भरे और दस्तावेज इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0771-2427449 एवं 7646853020 पर संपर्क कर सकते है।