18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

गोठानों में भारी अनियमितता, न मवेशी न चारा-पानी की व्यवस्था : भाजपा

गोठानों में भारी अनियमितता, न मवेशी न चारा-पानी की व्यवस्था : भाजपा

Google source verification

रायपुर। चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान के रायपुर संभाग प्रभारी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि इस अभियान से अब साफ हो गया कि गोठनों में भारी अनियमितता है। वहां न कोई गाय है, न ही चारा-पानी। अभियान की धमक से मनोनीत अध्यक्ष जो कांग्रेस के ही कार्यकर्ता हैं बदहवास नजर आए। आनन- फानन में कई स्थानों में एक-दो दिन पूर्व ही गोबर लाया गया है। गोबर खरीदी, खाद निर्माण का ड्रामा रचने का असफल प्रयास किया गया।
वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान के राजनांदगांव में नवागांव के गोठान पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोठान की आड़ में 1300 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर गोठान की अव्यवस्था पर चर्चा की। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार पर जमकर निशाना साधा। कोयले, चावल और शराब में किए गए घोटालों के बाद भूपेश सरकार का गोठान घोटाला भी अब उजागर हो रहा है।