
आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News: रायपुर। राजधानी में सुनियोजित ढंग से चल रहे महादेव ऐप के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का एक बार फिर खुलासा हुआ है। आरोपियों ने सट्टे का पैसा खपाने के लिए एक मजदूर के बैंक खाते का इस्तेमाल किया। बिचौलियों के जरिए मजदूर का बैंक खाता महादेव ऐप की आईडी चलाने वालों तक पहुंचा। वह उसके बैंक खाते से रोजाना 10-10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन करता था। यह देखकर बैंक अधिकारी हैरान हो गए। उन्होंने बैंक खाता बंद कर दिया। इसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। पुलिस ने आईडी चलाने वाला सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक डंगनिया के साहूपारा निवासी कौशल साहू की युवराज साहू से दोस्ती थी। युवराज ने उरकुरा निवासी प्रसून्न द्विवेदी से मिलवाया और बताया कि कुछ जरूरी लेन-देन करने के लिए उसे बैंक खाता चाहिए। कौशल ने दोनों की बातों में आकर कबीर नगर के कैनरा बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाया। इसके बाद पासबुक और एटीएम कार्ड को प्रसून्न को (cg crime news) दे दिया। मार्च-अप्रैल के बाद कौशल एक दिन अपने बैंक गया। वहां बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसका बैंक खाता बंद कर दिया गया है। उसमें 10-10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होता था। मजदूर ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पहले प्रसून्न और युवराज को पकड़ा।
ऐसे खुला मामला
जांच के दौरान पता चला कि प्रसून्न और युवराज ने कबीर नगर निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ सन्नी को महादेव ऐप की आईडी दिया था। पुलिस ने कुलविंदर को उठाया। कुलविंदर महादेव ऐप का ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाता था। इसमें रोज लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन होता था। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसके पास 11 अन्य लोगों के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन डिटेल मिले। पुलिस ने उन सभी बैंक खाताधारकों की तलाश शुरू की। इसके बाद बैंक खाता देने वाले प्रतीक कुमार शुक्ला, विशाल कुमार सिंह, प्रतीक नामदेव, बी. दिशांत राव, पंकज साहू, आदिल फारूकी, अंकित सिंह, प्रशांत नामदेव, अश्विन कुमार कश्यप, दुर्गेश मिश्रा और आई पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रखता था आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि बैंक खाता देने के एवज में हर महीने 2-2 हजार रुपए किराया दिया जाता था। आरोपियों ने ही 11 युवकों के बैंक खाते खुलवाए थे। इसके बाद बैंक पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिया था। पुलिस ने कुलविंदर को मुख्य आरोपी बनाया है। आरोपी महादेव ऐप की आईडी लेकर शहर भर में ऑनलाइन सट्टा चलाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना से संबंधित 6 बैंक पासबुक, 13 एटीएम कार्ड सहित 2 मोबाइल बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के अलावा धारा 420, 34 के तहत भी अपराध दर्ज किया है।
मजदूर की शिकायत के बाद मामले की जांच में महादेव ऐप के जरिए क्रिकेट सट्टे में बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था। सट्टे का पैसा इन खातों (raipur crime news) में ट्रांसफर किया जाता था। खाताधारकों को इसकी जानकारी थी।
-दिनेश सिन्हा, डीएसपी, एसीसीयू
Published on:
30 Jun 2023 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
