
Train Alert : यात्रियों के लिए बड़ी राहत ! कल से फिर पटरी पर दौड़ेंगी ये 14 ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
रायपुर. गोदिंया सेक्सन में रेलवे का तीन सितंबर से चल रहा पटरी मरम्मत का कार्य आखिरी चरण में है। इसके लिए 14 सितंबर तक ब्लॉक की वजह से 14 लोकल ट्रेनें रद्द चल रही थी। अब यह सभी ट्रेनों के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। इससे हजारों की संख्या में हर दिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि ब्लॉक के दौरान उन्हें या तो बसों से या फिर जैसे-तैसे एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
रेलवे के इस ब्लॉक के दौरान ही गोंदिया सेक्शन के स्टेशन में तीसरी लाइन का इंटर लॉकिंग कार्य चला है। सबसे अधिक ट्रेनें मुख्य रूप से रायपुर से गोंदिया और बिलासपुर से कटनी और रायगढ़ रेल लाइन से आने-जाने वाली ट्रेनें कैंसिल हुई हैं। पिछले तीन महीने में ऐसी 150 अधिक ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा है।
26 और 28 सितंबर को इंदौर-पुरी ट्रेन रद्द
भोपाल रेलवे में ब्लॉक के कारण रायपुर स्टेशन होकर पुरी के बीच चलने वाली इंदौर से गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 26 सितंबर को और पुरी तरफ से इंदौर तक चलने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 28 सितंबर को पुरी से रद्द रहेगी।
रद्द गोंडवाना आज से दौड़ेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12409/12410 रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को 11 सितंबर से रद्द कर दिया गया था, परंतु ये ट्रेन चलेगी। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा इस गाड़ी को रिस्टोर करते हुए चला रहा है।
रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़, गेवरारोड की ट्रेनें चलेंगी
राजधानी के आसपास के शहरों के बीच हर दिन 15 हजार के आसपास हर दिन दैनिक यात्री आना-जाना करते हैं। ब्लॉक खत्म होने पर कैंसिल रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़ की सभी ट्रेनें चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अगले सप्ताह से गणेशोत्सव होने के कारण आवाजाही त्योहारी सीजन जैसा होता है। ऐसे में पहले से फुल चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों में राजधानी के आसपास के शहरों के यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनें ही ज्यादा सुविधाजनक होती हैं।
Published on:
13 Sept 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
