
CG News
CG News: युवाओं को तकनीकी रूप से तैयार करने के लिए को-वर्किंग सेंटर नगर निगम क्षेत्र में शुरू किया जा रहा है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा मंगलवार को जयस्तंभ चौक के करीब मल्टी लेवल पार्किंग के तीसरे तल पर कोवर्किंग सेंटर पहुंचे एवं यहां स्टार्टअप्स की ट्रेनिंग ले रहे युवाओं से व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। आयुक्त ने ऐसे 150 युवाओं के बैठक व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस दौरान जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और कोवर्किंग सेंटर का प्रबंधन देख रहे प्रतिनिधि भी मौजूद थे। आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में इस सेंटर में 100 युवाओं के बैठने की व्यवस्था है, जिसे बढ़ाकर 150 की जानी है। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को उद्यमिता क्षेत्र के लिए तैयार किया जा सके।
युवाओं की संख्या राजधानी सहित छत्तीसगढ़ राज्य में बढ़ रही है। इसे देखते हुए स्टार्टअप्स के माध्यम से उद्यमिता के क्षेत्र में युवा अपना एवं अपने शहर, गांव का नाम रोशन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन मुयमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप उपमुयमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में को-वर्किंग सिस्टम को डेवलप किया गया है। जहां युवाओं को बड़ी एवं मल्टी नेशनल कपनियों में प्लेसमेंट दिलाने में कारगर कदम साबित होगा। ऐसा ही एक सेंटर नए बस स्टैंड की बिल्डिंग में भी संचालित होने वाला है।
स्मार्ट सिटी कंपनी के करोड़ों रुपए के कई काम पिछले दो-तीन सालों से चल रहे हैं, जो आज भी अधूरे ही पड़े हैं। चाहे महाराजबंद तालाब, नरैया तालाब और खोखो तालाब में 17 करोड़ में एसटीपी लगाने का काम हो या तालाबों के सौंदर्यीकरण का। ऐसे सभी कामों को साल-डेढ़ साल पहले ही पूरा हो जाना था। लेकिन अब जाकर रायपुर स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्ज्वल पोरवाल को ऐसे कामों की याद आई है। उन्होंने ऐसे आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स का मंगलवार को निरीक्षण करने निकले।
इस दौरान वर्क एजेंसियों को कार्यों को पूर्ण नहीं करने की स्थिति में अनुबंध शर्तों के तहत पेनल्टी सहित ठेका निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी दी। इस दौरान कंपनी के तकनीकी शाखा के महाप्रबंधक पंकज पंचायती सहित अन्य इंजीनियर मौजूद थे। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा की हिदायत के बाद कंपनी के सीओओ पोरवाल तकनीकी इंजीनियरों के साथ शास्त्री मार्केट पुनर्विकास, मटन मार्केट पुनर्विकास प्रोजेक्ट, महाराजबंध सहित तीनों तालाबों में बन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को देखने पहुंचे। बता दें कि ये सभी ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जो पूरा होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
Published on:
27 Nov 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
