
Thousands of rupees cheated on changing the date of train ticket
रायपुर. IRCTC Train Cancelled List: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अगले कई दिनों तक डेवलपमेंट वर्क की वजह से कई ट्रेनें कैंसल कर दी है। ऐसे में अगर आप भी यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो पहले इस लिस्ट को चेक कर लें, फिर यात्रा करने का प्रोग्राम बनाएं।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दाधापारा से उस्लापुर बाइपास और बिलासपुर स्टेशन से होकर कटनी रूट पर तीसरी-चौथी लाइन का ब्लाक अभी हटा नहीं कि एक दूसरा ब्लॉक रेलवे लेने जा रहा है। इस बार खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन के लिए 16 ट्रेनें रद्द होने जा रही हैं।
इससे रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली गोंदिया-झारसुगुडा, हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। 15 जनवरी से शुरू हो रहे खरसिया ब्लाक से कई ट्रेनें को री-शेड्यूल कर तो कई लंबी दूरी की गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। अफसरों का मानना है कि ये काम होने पर स्पीड़ बढ़ेगी।
ये ट्रेनें की जा रही हैं रद्द
- 15 से 24 जनवरी तक गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
-16 से 25 जनवरी तक झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 21 जनवरी को हावड़ा से सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 जनवरी को सीएसएमटी से हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-17 व 24 जनवरी को नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 व 26 जनवरी को सांतरागाछी.नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 जनवरी को इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-20 जनवरी को पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-20 जनवरी को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-23 जनवरी को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 21 जनवरी को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 जनवरी को पटना से बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 जनवरी को हबीबगंज से सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-20 जनवरी को सांतरागाछी से हबीबगंज एक्सप्रेस रद्द।
-15 व 22 जनवरी को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-17 व 24 जनवरी को 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें देरी से रवाना होंगी
- 15 से 21 जनवरी तक 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 20 व 22 जनवरी 2022 को हावड़ा से पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से।
- 17, 18, 19 व 21 जनवरी को हावड़ा से सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे दरी से।
- 15 से 21 जनवरी तक राजेन्द्रनगर से दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
- 18 व 22 जनवरी को सिकंदराबाद से दरभंगा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
ये गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
-18, 21 व 22 जनवरी को गाडी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर, टीटलागढ़, लखोली, रायपुर स्टेशन से होकर बिलासपुर के रास्ते चलेगी।
- यह ट्रेन 19, 22 व 23 जनवरी को अमृतसर से चलकर बिलासपुर से रायपुर होकर विशाखापट्टनम पहुंचेगी। - -15 जनवरी को गाडी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस बिलासपुर न जाकर परिवर्तित मार्ग रायपुर, लखोली, टीटलागढ़ संबलपुर, झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी।
- इसी तरह 16 से 24 जनवरी तक ट्रेन नंबर 12860 गीतांजलि एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा, संबलपुर,टीटलागढ़ होते हुए रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
Updated on:
14 Jan 2022 07:46 pm
Published on:
14 Jan 2022 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
