19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Alert: 188 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कांकेर रोजगार कार्यालय ऐसे युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर रही है।

2 min read
Google source verification
Latest Job News

Job Alert: 188 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

कांकेर. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कांकेर रोजगार कार्यालय ऐसे युवाओं के लिए रोजगार मेला (प्लेसमेंट कैम्प) का आयोजन कर रही है। युवा ध्यान दें यह रोजगार मेला 20 जून को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार कार्यालय परिसर कोडेजुंगा में आयोजित होगा। निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल प्राप्त 188 रिक्तियों के आधार पर कैम्प द्वारा भर्ती किया जाएगा।

इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
इस रोजगार मेला में तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के पदों के लिए सीधी भर्ती होगी। जिसमें असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर, एकाउंटेंट, ग्रेड-1, ग्रेड-2, शिक्षक, वाहन चालक, भृत्य, सेक्युटरी गार्ड, सेल्स एक्सक्यूटीव आदि पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, एम.एस.सी गणित, साईस बी.एड बी.काम, स्नातकोत्तर, एच.एम.वी. आई.टी.आई, पालिटेक्नीक बी.ई, उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक आवेदक रोजगार मेला और आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी प्लेसमेंट कैम्प स्थल से प्राप्त कर सकते हैं। डिटेल के बाद आवेदक अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार आवेदन सहित कक्ष में प्रवेश करें। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल निर्धारित योग्यताधारी सभी आवेदकों को साक्षात्कार का अवसर प्रदान किया जाएगा।

तकनीकी तथा गैर तकनीकी श्रेणी के आवेदकों के लिए कंपनी, निजी संस्थानों द्वारा साक्षात्कार का अवसर उपलब्ध होगा। ऐसे आवेदक अपने पूर्ण दस्तावेज एवं फोटो 2-2 प्रति में लेकर आएं। इच्छुक आवेदक कोई भी एक या दो पद के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया एवं परिणाम
चयन प्रक्रिया एवं परिणाम नियोजक द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदन पत्र बायोडाटा फार्म में दी गई जानकारियों एवं मूल दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। नियोजक द्वारा पदों के अनुरूप आपकी शारीरिक तथा मानसिक क्षमता की जांच की जाएगा। चयनित आवेदकों को नियोजक द्वारा उनके पतों पर चयन संबंधी सूचना दी जाएगी।

चयन परिणाम प्लेमेंट कैम्प तिथि के 10 दिनों के अंदर रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। आवेदन पत्र को पूर्ण कर अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों के मूल एवं स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि तथा पासपोर्ट कॉपी प्लेसमेंट कैम्प के दिन साथ में लाएं।

निर्धारित आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन समय में नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है अथवा आवेदन पत्र प्लेसमैंट कैम्प आयोजन तिथि को कैम्प स्थल से भी प्राप्त किया जा सकता है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का खर्च नहीं दिया जाएगा।