CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा की छत्तीसगढ़ में मारे गए 27 नक्सलियों ने उम्मीद जगाई है कि नक्सलवाद जल्द ही खत्म हो जाएगा। करोड़ों के इनामी नक्सली बसव राजू को ढेर कर दिया गया है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद से अबूझमाड़ उनका नया ठिकाना बन गया था।
हमारे केंद्रीय गृह मंत्री ने संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक भारत में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। नक्सलवाद के खिलाफ इतना बड़ा ऑपरेशन पहले कभी नहीं देखा गया। अमित शाह नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं, और हमें उन दोनों पर गर्व है।