21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

दंतेवाड़ा से रायपुर पहुंचा साढ़े तीन किलो का आम

आम की ऐसी प्रदर्शनी जिसमें 200 से ज्यादा वैरायटी

Google source verification

रायपुर. जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन आम की खूशबू से महक रहा है। और महके भी क्यों न? यहां राज्य में पहली बार आम की ऐसी प्रदर्शनी लगी है जहां 200 से ज्यादा वैरायटी नजर आ रही है। प्रकृति की ओर सोसायटी की ओर से तीन दिनी आम महोत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई। आम देखकर आपके मुंह में पानी तो आएगा ही, एक से बढक़र नाम देखकर आपके चेहरे के भाव भी बदलने लगेंगे। वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कौशिक राय ने बताया, यह आम दंतेवाड़ा से आया है। इसका अधिकतम वजन पांच किलो होता है। यह लगभग साढ़े तीन किलो का है। यह लेट वेरायटी है। लेट से पकती है। 90 दिन में तैयार होती है। वजन ज्यादा होने के चलते यह मार्केट में नहीं मिलता।