7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेश से रायपुर आई 3 जलपरियां, वाटर टनल में करतब देख हो जाएंगे रोमांचित

CG News: अमूमन हर किसी ने जलपारियों की कहानी बचपन से सुन रखी है, अगर वे कहानियों से निकलकर आपके सामने आ जाएं तो? रायपुर में एक नहीं बल्कि 3 जलपरियां विदेश से आई हुई है..

2 min read
Google source verification
cg news

CG News: राजधानी के भाठागांव स्थित रावणभाठा में डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया गया है। जहां विदेशों से आई हुईं जलपरियां करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दे रही हैं। जलपरियों के भेष में विदेश से आई 3 महिला कलाकार हैं। ये महिला कलाकर फिलिफिंस से पहुंची हैं। इनकी कलाबाजी देख हर कोई दंग है। मेले में यह सबसे आकर्षण का केंद्र है। डिज्नीलैंड मेला संचालक मुकेश मेहता कहा कि पहले हम लोग फिल्मों में इस तरह का वाटर टनल में जलपरी को देखा करते थे। फिल्म देखकर मन में याल आया कि क्यों ना रायपुरवासियों के लिए कुछ अलग और अनोखा किया जाए।

CG News: डांस भी करती है जलपरी

फिश टनल में जलपरी को देखने के लिए दर्शकों को 100 रुपय देना होगा। जलपरी के साथ-साथ अलग-अलग प्रजातियों के मछलियों का भी दीदार लोग कर रहे हैं। मुकेश ने यह भी बताया कि यह जलपरी वाटर टनल में सिर्फ मछलियों जैसी तैरती नहीं है बल्कि अलग-अलग गानों पर डांस भी करती हैं। जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है कि रायपुर में पहली बार अंडरवाटर फिश टनल में जलपरी अपना नृत्य दिख रही है तो लोग सुनकर पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन शाम 5 से लेकर रात 10 बजे तक मेले का आयोजन किया गया है। इस मेला में खान-पान से लेकर अलग-अलग झूला लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: विदेश यात्रा पर जाने वाले कर्मचारियों की जाँच शुरू, निलंबित करने की मांग

हर 30 सेकंड में आती हैं बाहर

जलपरी की भेष में रहने वाली फिलिपिंस से फ्रेंसेस जॉय बताती हैं कि यहां काम करने में काफी मजा आ रहा है। पानी में काम करना स्ट्रगल से कम नहीं है। पानी में प्रेशर हाई रहता है, साथ ही ऑक्सीजन की कमी होती है और करतब दिखाने के लिए ऑक्सीजन की खपत भी अधिक होती है। हर 30 सेकंड में सांस लेने के लिए बाहर आना पड़ता है। एक जलपरी की शिट 30 मिनट रखी गई है। पानी को हीटर से गर्म किया जा रहा है ताकि आर्टिस्ट को ठंड से बचाया जा सके।