8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से वाल्टेयर लाइन की 3 पैसेंजर रद्द, समता 1 घंटा देरी से होगी रवाना

Raipur Railway Block: रेलवे ने ब्लाक लेने का तरीका अब बदल लिया है। ब्लाक के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाना जारी रखेगा। केवल पैसेंजर ट्रेनें रद्द होंगी।

2 min read
Google source verification
3 passengers of Waltair line canceled from today

आज से वाल्टेयर लाइन की 3 पैसेंजर रद्द

Chhattisgarh News: रायपुर। रेलवे ने ब्लाक लेने का तरीका अब बदल लिया है। ब्लाक के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाना जारी रखेगा। केवल पैसेंजर ट्रेनें रद्द होंगी। रेल अफसरों के अनुसार संबलपुर रेल डिवीजन में 17 जून से ब्लाक लेकर काम शुरू होगा।

इसके चलते ट्रेन नंबर 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इस दिन रायपुर से रवाना होने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 18 जून को जूनागढ़ (raipur news) रोड से रवाना होने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

17 जून को विशाखापटनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से होकर नई दिल्ली जाती है।

यह भी पढ़े: शंकराचार्य बोले-धर्मांतरण रोकने हर हिन्दू 1 रु. दें, गरीबों पर होगा खर्च

हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल अगस्त तक चलेगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 27 जून तक थी, जिसका विस्तार करते हुए 29 अगस्त तक किया गया है। यह गाड़ी 07051 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 1, 8, 15, 22 एवं 29 जुलाई को तथा 05, 12, 19, एवं 26 अगस्त को चलेगी। इसी प्रकार 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 04, 11, 18 एवं 25 जुलाई को तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अगस्त को चलेगी।

यह भी पढ़े: बूंदाबांदी होते ही रेंगती मौत का बढ़ा खतरा, दो दिन में हुए तीन शिकार

राजकोट, वडोदरा के लिए एक फेरे की स्पेशल ट्रेन

राजकोट-खोरधा रोड एवं वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक -एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन 16 जून को राजकोट से रवाना हुई। यह स्पेशल ट्रेन 17 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, रायपुर, बिलासपुर से होकर 18 जून को खोरधा रोड पहुंचेगी। वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक फेरे के लिए 17 जून को वडोदरा से वडोदरा -खोरधा (raipur railway) रोड स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन 18 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर खोरधा रोड पहुंचेगी।

यह भी पढ़े: तेलंगाना कैडर के IAS पर दहेज व अप्राकृतिक यौन प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR