
आज से वाल्टेयर लाइन की 3 पैसेंजर रद्द
Chhattisgarh News: रायपुर। रेलवे ने ब्लाक लेने का तरीका अब बदल लिया है। ब्लाक के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाना जारी रखेगा। केवल पैसेंजर ट्रेनें रद्द होंगी। रेल अफसरों के अनुसार संबलपुर रेल डिवीजन में 17 जून से ब्लाक लेकर काम शुरू होगा।
इसके चलते ट्रेन नंबर 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इस दिन रायपुर से रवाना होने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 18 जून को जूनागढ़ (raipur news) रोड से रवाना होने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
17 जून को विशाखापटनम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस एक घंटे देरी से रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन से होकर नई दिल्ली जाती है।
हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल अगस्त तक चलेगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 27 जून तक थी, जिसका विस्तार करते हुए 29 अगस्त तक किया गया है। यह गाड़ी 07051 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से 1, 8, 15, 22 एवं 29 जुलाई को तथा 05, 12, 19, एवं 26 अगस्त को चलेगी। इसी प्रकार 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 04, 11, 18 एवं 25 जुलाई को तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 अगस्त को चलेगी।
राजकोट, वडोदरा के लिए एक फेरे की स्पेशल ट्रेन
राजकोट-खोरधा रोड एवं वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक -एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन 16 जून को राजकोट से रवाना हुई। यह स्पेशल ट्रेन 17 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर, रायपुर, बिलासपुर से होकर 18 जून को खोरधा रोड पहुंचेगी। वडोदरा एवं खोरधा रोड के बीच एक फेरे के लिए 17 जून को वडोदरा से वडोदरा -खोरधा (raipur railway) रोड स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन 18 जून को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर खोरधा रोड पहुंचेगी।
Published on:
17 Jun 2023 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
