
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा फेरबदल, शशिमोहन PHQ और अजातशत्रु को मानव अधिकार आयोग भेजा
रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य पुलिस महकमे में थोक के भाव अफसरों से लेकर निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की रायपुर में एक बार फिर से वापसी हुई है। वहीं एसपी क्राइम अजात शत्रु बहादुर को मानव अधिकार आयोग भेजा गया है। यह पद पहली बार निर्मित किया गया है। वहीं उनके स्थान किसी की पोस्टिंग नहीं की गई है।
इस फेरबदल में रायपुर एएसपी विजय अग्रवाल को दुर्ग और उनके स्थान पर डोगरगढ़ एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई है। इस पूरे प्रशासनिक फेरबदल में तीन निरीक्षकों का तबादला आदेश तीन घंटे के भीतर निरस्त कर नया आदेश जारी किया गया। संशोधित आदेश में हेमप्रकाश नायक को रायपुर से धमतरी भेजा गया था। लेकिन, कुछ देर बाद दुर्ग, और गोपाल सिंह को रायगढ़ से सुकमा भेजने के बाद सूरजपुर भेजने के आदेश दिया गया। बताया जाता है इस आदेश के जारी होते ही उच्चस्तर पर लामबंदी शुरू हो गई थी।
सुखनंदन राठौर को रायपुर से जगदलपुर , मुकेश खरे को रायपुर से बलौदाबाजार, वीणा खिरावट को दुर्ग से भिलाई, भारतेंदू द्विवेदी को बालोद से गौरेला, आईसी शाडिल्य को रायपुर से माना, बाबूलाल केहरी को सूरजपुर से कोरबा , मदनलाल नेगी को महासमुंद से एसीबी, जेएल लकड़ा को मैनपाट से जांजगीर-चांपा, सीडी तिर्की को जांजगीर-चांपा से मुंगेली, शिवराम अहिवार को डीएसपी दुर्ग से एएसपी दुर्ग, साबित लाल चौहान को रायपुर से सरगुजा, राजेश कुकरेजा एएसपी एसटीएफ बघेरा से एसपी बघेरा दुर्ग, दर्शन सिंह मरावी जांजगीर से कांकेर, श्वेता राजमणी दुर्ग से महासमुंद, विजय पांडेय भिलाई से दुर्ग, विमल बैस बलोदा बाजार से बेमेतरा, गायत्री सिंह बेमेतरा से अमलेश्वर दुर्ग, सुरेशा चौबे दुर्ग से राजनांदगांव, महेश्वर नाग कोंडागांव से कबीरधाम, लखन पटले जगदलपुर से राजनांदगांव, गोपी मेश्राम राजनांदगांव से दुर्ग, अनंत साहू कबीरधाम से कोंडागांव, दौलतराम पोर्ते दुर्ग से भिलाई, प्रज्ञा मेश्राम राजनांदगांव से जांजगीर-चांपा, मधुलिका सिंह बिलासपुर से दुर्ग, केबी सिंह दुर्ग से भिलाई और पंकज शुक्ला को बलरामपुर ऑपरेशन से एएसपी बलरामपुर बनाया गया है।
निरीक्षकों की सूची जारी
राकेश कुमार भोई रायपुर से दुर्ग, नरसिंह दास साहू रायपुर से कबीरधाम, समयलाल नागेन्द्र सरगुजा से राजनांदगांव, गौरव तिवारी रायपुर से दुर्ग, विजय कुमार ठाकुर कोरबा से दुर्ग, रामचरण बिलासपुर से सूरजपुर, अवधेश कुमार मिश्रा महासमुंद से मानव अधिकार आयोग रायपुर, नटवर सिंह नेताम धमतरी से राज्य पुलिस एकादमी चंदखुरी, नरेश कुमार पटेल दुर्ग से रायपुर, भागीरथी धु्रव बलौदाबाजार से कोंडागांव, आशाराम नुरेटी रायपुर से कोंडागांव, हंसराज गौतम मुंगेली से कोंडागांव, विनोद कतलम रायगढ़ से कोरबा, धनीराम मांझी महासमुंद से रायगढ़, संजय कुमार सिंह रायपुर से बिलासपुर, सतीश सिंह गहरवार रायपुर से बिलासपुर, मो. कलीम खान रायपुर से बिलासपुर, विनोद कुमार मंडावी राजनांदगांव से जांजगीर-चांपा, अंजू चेलक राजनांदगांव से बिलासपुर, इंद्रभूषण सिंह कोरबा से जांजगीर-चांपा और दुर्गेश कुमार शर्मा जगदलपुर से कोरबा स्थानांतरित किए गए हैं।
Published on:
31 May 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
