12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, निलंबन व बर्खास्तगी के बाद 3500 कर्मियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

Raipur Health Worker Strike: स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 16 दिनों से तूता में प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोशित होकर 3500 और कर्मचारियों ने सामूहिक (Health Worker Strike) इस्तीफा दे दिया है।

2 min read
Google source verification
3500 health workers resign after suspension and dismissal

स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

CG Health Worker Strike: रायपुर। स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 16 दिनों से तूता में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने बीते दिनों विभाग के 4 हजार कर्मचारियों के निलंबन और बर्खास्तगी का आदेश जारी किया था। इससे आक्रोशित होकर 3500 और कर्मचारियों ने सामूहिक (Health Worker Strike) इस्तीफा दे दिया है। इनकी मांग है कि सभी को फिर से बहाल किया जाए।

दावे के मुताबिक, डॉक्टर, नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक को मिलाकर छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के 40 हजार अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर हैं। डॉ. इकबाल हुसैन और स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष टार्जन गुप्ता ने कहा कि फेडरेशन अपनी 5 सूत्री मांगों पर हड़ताल कर रहा है। सरकार हमारी मांगों पर एक्शन न लेते हुए हमारे अफसर-कर्मियों पर (Raipur Health Worker's Strike) बर्खास्तगी व निलंबन का कार्रवाई कर रही है। इससे आक्रोश और बढ़ गया है। हमारी मांगो पर जब तक विचार नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: चुनाव से पहले अलर्ट मोड पर सेंट्रल एजेंसियां, 105 नए चेकपोस्ट के जरिए रहेगी सख्त नजर

सरकार की सदबुद्धि की प्रार्थना

CG Health Worker Strike: आंदोलनकारियों ने मंगलवार को खमरछठ पर धरना स्थल में हलषष्टी मैया की पूजा कर सरकार की सदबुद्धि की प्रार्थना की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, आप पार्टी के सचिव विजय झा, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम समेत कई समाजों और संगठनों ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है।

यह भी पढ़े: सावधान ! इस कीड़े के लार में होती है खतरनाक जीवाणु, काटने से हो रही ये गंभीर बीमारियां...जानें इसके लक्षण