5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागपुर से आकर दोपहिया चुराई, ज्वेलरी दुकान से चेन लूटकर हुए थे फरार… बाप-बेटा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Crime News: खम्हारडीह इलाके में रौनक ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाप-बेटा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
बाप-बेटा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

बाप-बेटा सहित 4 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Crime News: खम्हारडीह इलाके में रौनक ज्वेलर्स में हुई लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाप-बेटा सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नागपुर से भिलाई पहुंचे। इसके बाद छावनी और आमानाका इलाके से दो दोपहिया चुराकर खम्हारडीह इलाके में पहुंचे। इसके बाद दुकान संचालक से सोने की चेन लूटकर भाग निकले।

पुलिस के मुताबिक, पन्ना जैन की शक्तिनगर राजीवनगर गेट के पास मेन रोड में रौनक ज्वेलर्स के नाम ज्वेलरी दुकान है। 29 मई को शाम करीब 4. 10 बजे दोपहिया सवार तीन युवक पहुंचे। चेन खरीदने के बाद सोने की तीन चेन लूटकर भाग निकले।

सीसीटीवी फुटेज से चोरी की दोनों दोपहिया का चला पता

शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद चोरी की दोनों दोपहिया वाहनों का पता चला। उसमें सवार लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले। आरोपियों का लोकेशन महाराष्ट्र के नागपुर और गोंदिया मिला। इसके बाद एसीसीयू की टीम नागपुर के लिए रवाना हुई। वहां से जय पाटिल उर्फ बॉबी, उसके पिता राजेश गोपीचंद पाटिल और राहुल सुखचंद लिल्लारे व राहुल डोंगरे उर्फ विक्की को पकड़ा गया।

यह भी पढ़े: युवक-युवतियों के बीच मारपीट का VIDEO वायरल, जमकर चले लात-घूंसे… लड़कियां बुरी तरह से घायल होकर पहुंची अस्पताल

चेन लूटकर एक वाहन को वहीं छोड़ा, दूसरे से भागे

आरोपी जय, राहुल और विक्की ने पूछताछ में खुलासा किया कि तीनों ट्रेन से दुर्ग पहुंचे। पावर हाउस स्टेशन में उतरकर एक दोपहिया चुराई। इसके बाद आमानाका थाना क्षेत्र पहुंचे और वहां से भी एक दोपहिया चुराई। इसके बाद दोनों दोपहिया से रौनक ज्वेलर्स पहुंचे। वहां से सोने की तीन चेन लूटकर एक वाहन को वहीं छोड़ दिया।

दूसरे में सवार होकर तीनों गोदिंया भाग निकले। इसके बाद तीनों ने सोने के चेन को आपस में एक-एक बांट लिया। जय ने अपने पिता राजेश के साथ मिलकर चेन को ईरा गोल्ड कंपनी में 1 लाख 23 हजार में बेच दिया। पुलिस ने जय के साथ उसके पिता राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया। चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों से लूट की चेन बरामद कर ली है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग