30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: आरक्षक बर्खास्त… चोरी के 3 मामले में हुआ गिरफ्तार, एसपी ने किया सेवा से पदच्युत…

Crime News: चोरी जैसे अपराधिक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने से आरक्षक को एसपी विजय पांडे ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

आरोपी गिरफ्तार (photo-unsplash)

Crime News: चोरी जैसे अपराधिक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने से आरक्षक को एसपी विजय पांडे ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप को चोरी के प्रकरण में संलिप्त पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर 23 मई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरक्षक द्वारा पुलिस बल में रहते हुए इस तरह से चोरी की घटना को एक संगठित गिरोह की तरह कार्य करते हुए अंजाम देना स्वीकार योग्य नहीं है।

आरक्षक का इस तरह से तीन-तीन चोरी जैसी घटना में सम्मिलित होना गंभीर अपराध है। एसपी विजय पांडे ने विभागीय व्यवस्था एवं नियमों के विपरीत आचरण को प्रदर्शित करना पाए जाने पर उसको सेवा से पदच्युत कर दिया।

यह भी पढ़े: केंद्र ने IFS अधिकारी अभिषेक को रायपुर वापसी के लिए किया रिलीव, इधर 2006 बैच के अरुण प्रसाद पी ने दिया इस्तीफा

कानून व्यवस्था पर सवाल

विभाग ने इसे अत्यंत गंभीर सेवा विपरीत आचरण मानते हुए आज आरक्षक को सेवा से बर्खास्त किया है। पुलिस बल में रहते हुए ऐसा कृत्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आरक्षक पर संगठित गिरोह के साथ चोरी में संलिप्तता पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप है। इस प्रकार की संलिप्तता न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि पुलिस बल की साख को भी गहरा आघात पहुंचाती है। ऐसे मामलों में विभाग अब शून्य सहनशीलता की नीति अपना रहा है।

Story Loader