5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्र ने IFS अधिकारी अभिषेक को रायपुर वापसी के लिए किया रिलीव, इधर 2006 बैच के अरुण प्रसाद पी ने दिया इस्तीफा

CG News: भारतीय वन सेवा के 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी अभिषेक सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
महानदी भवन ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

महानदी भवन ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: भारतीय वन सेवा के 2009 बैच के आईएफएस अधिकारी अभिषेक सिंह की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र से रिलिव करने के बाद जल्दी ही वन विभाग मुख्यालय अरण्य भवन में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्त में वे डायरेक्टर फार्मास्युटिकल के पद पर कार्यरत थे लेकिन, प्रतिनियुक्त को समाप्त कर वापस भेजा जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ भारतीय वन सेवा 2006 बैच के अरुण प्रसाद पी ने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया। इस समय वे छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के सदस्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। हालांकि उनका इस्तीफा अभी स्वीकृत नहीं हुआ है। इसे जल्दी ही केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े: बड़ी खुशखबरी! विधायक कॉलोनी बनाने के लिए नहीं टूटेगा नकटी गांव, बृजमोहन बोले- अधिकारियों से कह दिया है किसी का घर न तोड़े...

बता दें कि तमिलनाडु मूल के अरुण प्रसाद मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी हैं। छत्तीसगढ़ में पदस्थापना के दौरान दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में वन मंडल में डीएफओ रहे। पिछले सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम और मंडी बोर्ड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई थी।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग