
राजधानी में सड़क हादसे से रोज 4 की हो रही मौत, ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के लिए पुलिस ने निकाली ये तरकीब
रायपुर. Traffic System In Raipur : राजधानी में ट्रैफिक का पालन कराने के लिए हर चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस के अमले को तैनात कर कैमरे से वाहन चालकों की निगरानी हो रही है। इसके बाद भी रोजाना 100 से ज्यादा लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं। उन्हें घर के पते पर ई-चालान भेजा जा रहा है। लेकिन, अधिकांश का पता बदलने के कारण चालान की तामिली नहीं हो पा रही है।
वहीं तत्काल चालानी कार्रवाई नहीं होने के कारण ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रायपुर जिले में 17 लाख से ज्यादा वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। वहीं 20 लाख से ज्यादा वाहनों का रोजाना आवागमन हो रहा है। इसकी जांच करने के लिए 400 ट्रैफिक पुलिस का अमला है। इसमें 50 फीसदी की वीआईपी ड्यूटी के कारण अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है।
पीएचक्यू की टीम ने फील्ड में किया निरीक्षण
राज्य अंतरविभागीय लीड एजेंसी की टीम ने सड़क हादसों को रोकने के लिए फील्ड में निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क में ट्रैफिक संकेतक नहीं होने और गड्डों के कारण अधिकांश हादसे होने का पता चला। तेज रफ्तार वाहन के त्रिकोण सड़क (टी पाइंट) में अवैध कब्जा, ट्रैफिक सिग्नल और स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर अचानक आने से वाहन आपस में टकरा रहे हैं। इसे रोकने के लिए सडक़ों के आसपास के अवैध कब्जों को हटाने और संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर के 10 स्थानों में सर्वाधिक हादसे
शहर के टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, बीरगांव चौक, सिलतरा, पचपेड़ी नाका, कमल विहार, देवपुरी, तेलीबांधा चौक, वीआईपी टर्निग, मंदिर हसौद में ज्यादा हादसे हुए हैं। बता दें कि रायपुर जिले में 24 ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित किए गए है। जून 2023 में कलेक्टर ड़ॉॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बैठक के दौरान लगातार बढ़ रहे सडक़ हादसों को रोकने के निर्देश पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को दिए थे।
जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म महोत्सव
ट्रैफिक जागरूकता को लेकर दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में 20 और 21 सितंबर को शार्ट फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव के बाद ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने बताया कि सडक़ हादसों को रोकने के लिए रविवार को तेलीबांधा चौक के पास सुबह 11 से 12.30 बजे तक वाहनों की जांच की गई। बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों को समझाइश दी गई। 200 दोपहिया चालकों को हेलमेट का वितरित किया गया।
रायपुर जिले में रोजाना हादसे में 4 की मौत
रायपुर जिले में रोजाना औसतन 3 से 4 लोगों की सडक़ हादसे में मौत हो रही है। राज्य पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 30 जुलाई तक 1213 सडक़ हादसा हुआ है। इसमें 324 लोगों की मौत और 901 लोग घायल हुए है। इसमें 2022 की अपेक्षा इसी अवधि में 2023 के दौरान शुरूआती 8 महीनों में सडक़ हादसों में 3.5 फीसदी और घायलों की संख्या में करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।
सडक़ हादसे रोकने होगी दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की जाएगी। साथ ही दोपहिया चालकों को निशुल्क हेलमेट का वितरण किया जाएगा।
- संजय शर्मा, एआईजी ट्रैफिक
Published on:
11 Sept 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
