16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : ताबड़तोड़ बारिश से नदी बनी सडकें, कॉलोनियों, मोहल्लों और बस्तियों में घुसा पानी, मची अफरा-तफरी

Chhattisgarh Hindi News : एक बार फिर नाले-नालियां जाम होने से शहर की साफ-सफाई की कुछ देर की बारिश ने कलई खोलकर रख दी।

2 min read
Google source verification
Weather Alert : ताबड़तोड़ बारिश से नदी बनी सडकें, कॉलोनियों, मोहल्लों और बस्तियों में घुसा पानी, मची अफरा-तफरीमा

Weather Alert : ताबड़तोड़ बारिश से नदी बनी सडकें, कॉलोनियों, मोहल्लों और बस्तियों में घुसा पानी, मची अफरा-तफरीमा

रायपुर. एक बार फिर नाले-नालियां जाम होने से शहर की साफ-सफाई की कुछ देर की बारिश ने कलई खोलकर रख दी। बुधवार शाम के समय केवल 40 मिनट की तेज बारिश से स्मार्ट सिटी पानी-पानी हो गई। सड़कें डूब गई और लोगों के घरों तक पानी भर गया। मुख्य जीई रोड जयस्तंभ चौक से तहसील तक और तेलीबांधा के पास रिंग रोड पर नदी सा नजारा था। वहीं भाठागांव का अंतरराज्यीय बस टर्मिनल परिसर तलैया में तब्दील हो गया। इस दौरान बारिश से बचने के लिए जिसे जहां जगह मिली, वहीं रुक गया। बारिश से कॉलोनियों, मोहल्लों और निचली बस्तियों की सड़कें भी डूब गईं।

यह भी पढें : स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 की रैंकिंग जारी, इस पायदान पर राजधानी रायपुर, देखें आंकड़े

ये इलाके रहे अंधेरे में

बारिश करीब एक घंटे तक हुई, परंतु 40 मिनट तक तेज बारिश हुई। इस दौरान बिजली गुल होने से फाफाडीह, गुढ़ियारी, कोटा, तेलीबांधा, अंवति विहार, आनंद नगर के अलावा कई कॉलोनियों के अलावा गलियां अंधेरे में रही। करीब डेढ़ घंटे बाद व्यवस्था बहाल हुई।

यह भी पढें : हॉस्टल से दोबारा घर आई 6वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नहीं रहना चाहती थी वहां

आनंदनगर जलमग्न, भाठागांव बस स्टैंड पानी-पानी

अधूरे नाले के वजह से तेलीबांधा के करीब आनंदनगर जलमग्न हो गया। भाठागांव बस टर्मिनल भी पानी पानी हो गया। परशुरामनगर, सुभाषनगर और प्रोफेसर कॉलोनी की सड़कें लबालब हो गईं। खुदाई की वजह से सदरबाजार, मालवीय रोड, कोतवाली के नीचे, मोतीबाग रोड राजीव गांधी चौक, बूढ़ातालाब से लाखेनगर चौक तक पुरानी बस्ती रोड कीचड़ से लथपथ हो गई।

यह भी पढें : CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से लाई गई शराब जब्त, ऐसे हो रही थी सप्लाई

रात में नालों का मुंह खोलने निकला अमला

लोगों के घरों तक पानी भरने की शिकायतों पर महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जोन कमिश्नरों को रात में निकासी के निर्देश दिए। इस दौरान जोन-6 दुर्गा मंदिर के सामने चौरसिया कॉलोनी, जोन 10 की टीम विधायक कॉलोनी मोनिका बिल्डर्स नवकार हॉस्पिटल के पास, जोन 9 के सफाई मित्रों की टीम ने रात्रे गली रहेजा टावर सड्डू में नालों का मुंह खोलने में जुटे। नियंत्रण कक्ष में इंजीनियरों को तैनात किया है।