
मोबाइल मेडिकल यूनिट में इलाज के साथ हो रही 41 तरह की जांच
रायपुर @ किसी कारणवश अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे लोगों को अब उनके घर के नजदीक ही इलाज की सुविधा उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए हर उम्र के लोगों का फ्री में इलाज किया जा रहा है। शहरी स्लम बस्तियों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम पहुंचकर जरूरतमंद लोगों का उपचार कर रही है। इलाज के साथ ही यहां 41 तरह की जांच भी की जा रही है। इसमें थायराइड, विटामिन डी, शुगर, विटामिन 12, यूरीन कल्चर जैसी महंगी जांच भी शामिल है। साथ ही ब्रांडेड दवाएं भी लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। 2 अक्टूबर 2020 से 30 नवंबर 2022 तक इन दो सालों में मोबाइल मेडिकल यूनिट से 13.8 लाख से अधिक लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया है। वहीं 487682 लोगों ने विभिन्न तरह की पैथोलॉजी जांच भी निःशुल्क कराई है। श्रीराम टेक्नो मैनेजमेंट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड मोबाइल मेडिकल यूनिट छत्तीसगढ़ की प्रमुख प्रियंका द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत दो कंपनियां लोगों को सेवाएं दे रही हैं।
4 से हुई थी शुरुआत, अब 120 एमएमयू
श्रीराम टेक्नो मैनेजमेंट कंपनी ने 2 अक्टूबर 2020 को 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट से राजनांदगांव में सेवा शुरू की थी। इसके बाद 21 और मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) शुरू हुआ। इस तरह अब 46 मोबाइल मेडिकल यूनिट के जरिए राज्य के 10 जिलों के लोगों की सेवा की जा रही है। उल्लेखनीय है सरकार की योजना के तहत 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन दो भिन्न कंपनियों के जरिए लोगों को घर तक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है।
घर से बाहर निकलते ही मिल रही इलाज की सुविधा
एमएमयू के माध्यम से लोगों को अब घर के बाहर इलाज की सुविधा मिल रही हैं। बिरगांव निवासी सुकुमारी (30) ने बताया कि मेरे 4 साल के बेटे को कई दिनों से पेट में हल्का दर्द और बुखार की शिकायत थी, किसी ना किसी कारण से वह अस्पताल नहीं जा पा रही थी। ऐसे में मोबाइल मेडिकल यूनिट जब घर के करीब आई तो वहीं उसका इलाज कराया। बेटे के खून और पेशाब की जांच की गई और रिपोर्ट दूसरे दिन ही मिल गई।
Published on:
17 Dec 2022 10:39 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
