
अभिनव पहल
रायपुर. छत्तीसगढ़ आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से विविध कार्यक्रमों का आयेजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक जून को आयोजित कार्यक्रम में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेंगे। ऐसा होता है तो यह विश्व रेकॉर्ड होगा।
प्रदेश में मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत लाइफ स्टाइल फॉर इन्वायरमेंट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक जून को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ का कार्यक्रम रखा गया है। लाइफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख लोगों द्वारा शपथ लिए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरुकता लाई जा सके।
एक ही दिन में पांच लाख लोग शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाएंगे। शपथ हिन्दी या अंग्रेजी में समूह या व्यक्तिगत रूप से लेकर उसका वीडियो व फोटो वॉट्सएप नंबर 7415781776, 9109028361 और 7415796619 पर भेजी जा सकेगी। पूरे प्रदेश में यदि पांच लाख लोग एक साथ शपथ लेंगे या रायपुर जिले से शपथ की संख्या डेढ़ लाख से पार होगी, तो यह एक विश्व रेकॉर्ड होगा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल सभी लोगों से यह आग्रह करता है कि वे 1 जून 2023 को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लेकर इस महाअभियान में भागीदार बनें।
Published on:
26 May 2023 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
