रायपुर

पत्रिका अभियान से जुड़े कॉलेज छात्र, जीईसी में रोपे 55 पौधे….विद्यार्थियों ने ली देखभाल की जिम्मेदारी

Raipur News: शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया।

less than 1 minute read
Jul 23, 2023
पत्रिका अभियान से जुड़े कॉलेज छात्र, जीईसी में रोपे 55 पौधे

Chhattisgarh News: रायपुर। शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय (जीईसी) सेजबहार में शनिवार को ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान के तहत अतिथियों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व प्राध्यापकों ने कॉलेज परिसर में बादाम, जाम, जामुन, नीम, कटहल आदि के 55 पौधे रोपे। इसके बाद प्रत्येक पौधे की देखभाल के लिए दो-दो विद्यार्थियों ने जिम्मेदारी ली।

पौधे कुछ नहीं लेते, सिर्फ देते हैं

मुख्य अतिथि आईएफएस रौनक गोयल ने कहा कि पौधे हमसे कुछ लेते नहीं है। सिर्फ देने का कार्य करते हैं। चाहे वह ऑक्सीजन हो या फल, सब्जी। हमें पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना है, बल्कि उनकी देखरेख और सुरक्षा भी जरूरी है। प्राचार्य डॉ. एमआर खान ने कहा कि जीवन के लिए मिट्टी, जल व वायु जरूरी है और ये तीनों चीजें हमें पौधे देते हैं। विशिष्ट अतिथि एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने की अपील की।

इन लोगों का भी रहा विशेष सहयोग

स्वयंसेवक भूविशा ठाकुर, आशीष कुमार पटेल, आशुतोष निशाद, अवतार साहू, भानूप्रताप, सुरक्षित भव: फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. संदीप धूपड़, रेंजर पुनित राम लासेल, कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू सहित विभागाध्यक्ष और स्टाफ का अभियान में विशेष सहयोग रहा।

Published on:
23 Jul 2023 11:13 am
Also Read
View All

अगली खबर