
एक ही दिन में 599 स्कूल बसों की हुई जांच, इनमें से 570 एकदम फिट निकलीं
Raipur News : यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से रविवार को स्कूली बसों का मैकेनिकल जांच और ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 71 शैक्षणिक संस्थानों से आए 599 बसों का मैकेनिकल जांच कराई गई। (cg news) इनमें से 29 बसों में अनुभव, फिटनेस-परमिट प्रमाण पत्र की कमी, इंडिकेटर-टायर आदि में कमियां मिलीं। इस पर परिवहन विभाग ने शिविर में ही उनका चालान काटा।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 29 बसों के खिलाफ 46 हजार 500 रुपए का चालान काटा गया। इसी तरह शिविर में बसों के 1200 ड्राइवरों-कंडक्टरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से दो दर्जन लोग बीपी-शुगर और दृष्टि दोष से बाधित मिले। (chhattisgarh news) शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें उचित इलाज का परामर्श दिया। जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया था।
बसों की जांच के लिए एमटी शाखा अमलेश्वर दुर्ग और रायपुर के कुशल मैकेनिकों के अलावा टाटा मोटर्स, स्वराज मजदा कंपनी के इंजीनियरों ने स्कूल बसों की मैकेनिकल जांच की। उल्लेखनीय है कि हर साल स्कूल-कॉलेज खुलने से पहले इनमें चलने वाली बसों की जांच की जाती है, ताकि बसों में किसी तरह की मैकेनिकल खामियां न रहें और इससे दुर्घटना न हो। (chhattisgarh news hindi) शिविर में एएसपी ट्रैफिक जेपी बढ़ई, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह सहित परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
इस तरह की खामियां मिलीं
कमियां इतनी बसें
- 5 वर्ष का अनुभव नहीं 11
- नंबर प्लेट सही ढंग से नहीं लगाना 5
- फिटनेस-परमिट नहीं होना 4
- इंडिकेटर/टायर/वाइपर/हॉर्न संबंधी खराब 9
ड्राइवर-कंडक्टरों की परेशानियां
समस्या ड्राइवर
- बीपी 3
- शुगर 14
- दूर दृष्टिदोष 12
Published on:
12 Jun 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
